Honda CB300R : हाल ही में Honda 2Wheelers India ने देश में नई अपडेटेड CB300R मोटरसाइकिल को लॉन्च करने का ऐलान किया है। मोटरसाइकिल को एक नया अपडेटेड BS 6-compliant engine मिलता है, लेकिन मोटरसाइकिल पर ज्यादातर फीचर्स पिछले वेपिएंट की ही तरह हैं। इसकी कीमत ₹2.77 लाख (एक्स-शोरूम) है। CB300R खरीदने के लिए सबसे अच्छी प्रीमियम बाइक में से एक है। CB300R के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसमें पहले के ही जैसे 286सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 30.4 पीएस की पावर जेनरेट करता है।