ई-साइकिल की नई बाजिंगा रेंज (Bazinga range) बेस ट्रिम की कीमत ₹49,445 है, इसका टॉप वेरिएंट बाजिंगा कार्गो (Bazinga Cargo) ई-साइकिल की कीमत ₹ 51,525 है। वहीं ये साइकिल एक महीने में तकरीबन 2 हजार रुपए का पेट्रोल खर्च बचा सकती है। इससे बहुत जल्द इसकी कीमत अदा हो जाएगी।