Ola Electric scooter की रेंज पर उठे सवाल, कंपनी ने बताई असल वजह, Ather Energy ने कसा तंज

ऑटो डेस्क। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro ने पूरे भारत में अपने स्कूटरों की डिलीवरी शुरू कर दी है। वहीं जिन ग्राहकों को पहले डिलीवरी की जा चुकी हैं, उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं। कई लोगों ने इसके हाइपर मोड (Hyper mode) जैसी सुविधाओं के बारे में अपना अनुभव शेयर किया है।  अन्य कारणों के साथ, कई ग्राहकों द्वारा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज को ऑनपेपर के मुकाबले कम बताई है। देखें ओला स्कूटर को लेकर किया गया दावा और उसकी सच्चाई...

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2022 9:24 AM IST / Updated: Jan 08 2022, 03:09 PM IST
18
Ola Electric scooter की रेंज पर उठे सवाल, कंपनी ने बताई असल वजह, Ather Energy ने कसा तंज

कई शिकायतों और सवालों का जवाब देने के लिए ओला इलेक्ट्रिक सामने आई है। कंपनी ने एआरएआई प्रमाणित रेंज ( ARAI certified range) की तुलना में स्कूटर पर उठाए गए सवालों पर निराशा व्यक्त की है। ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य विपणन अधिकारी वरुण दुबे (Varun Dubey, Chief Marketing Officer at Ola Electric)  ने कहा है कि इस मामले में ओला स्कूटर की आलोचना अनुचित तरीके से की गई है।

28

जब ओला ने पिछले साल अगस्त में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे, तो स्कूटर की मुख्य खासियत इसकी रेंज थी। ओला ने कहा कि एस1 प्रो की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 181 किलोमीटर है। हालांकि रियल वर्ल्ड रेंज के आंकड़े इससे कम बताए जा रहे हैं।

38

शुक्रवार को एक इंटरव्यू में, ओला कंपनी की तरफ से वरूण दुबे ने कहा, “सभी वाहनों को एक local ARAI certification प्राप्त करना होता है, ये आदर्श परिस्थितियों  में हमेशा एक ऐसा आंकड़ा देता है   जो वास्तविक दुनिया के माइलेज (real-world mileage) से अधिक होता है। यह standard industry practice है।"

48

बीते समय स्कूटर की रेंज को लेकर आलोचनाओं का जवाब देते हुए  ओला ने पहले स्पष्ट किया था कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की असली रेंज 135 किलोमीटर है। हालांकि, यह भी कहा गया है कि वास्तविक रेंज केवल तभी प्राप्त की जा सकती है जब स्कूटर का उपयोग आदर्श परिस्थितियों में किया जाए।

58

कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शहर की परिस्थितियों में सामान्य मोड में सवारी करने वाले केवल एक सवार का वजन 70 किलोग्राम होना चाहिए। वहीं  सड़कों पर पांच प्रतिशत से अधिक की ढलान नहीं होती है, स्कूटर में कोई अतिरिक्त वजन नहीं होता है। 

68

एक इंटरव्यू के दौरान दुबे ने कहा, 'एआरएआई कानून है। हमें वह certification प्राप्त करना होगा। हमने रेंजको लेकर पारदर्शिता रखी है, हमने इस संबंध में पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है। ये जानकारी हमने ग्राहकों के साथ शेयर भी की है, वैसे इस तरह की जानकारियां कोई अन्य निर्माता अपनी वेबसाइट पर नहीं डालता है।"

78

हालांकि ओला के स्पष्टीकरण के बाद उसकी आलोचना जारी है। शुक्रवार को भी ओला की प्रतिद्वंद्वी एथर एनर्जी के सीईओ और सह-संस्थापक तरुण मेहता (Tarun Mehta, CEO and Co-Founder of Ather Energy) ने ओला की असली रेंज को लेकर ट्वटिर पर कटाक्ष किया है। 

88

वहीं कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल (CEO Bhavish Aggarwal) ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि यदि स्कूटर को बेहतर परिस्थितियों में चलाया जाए तो इसकी रेंज 5 से 10 किलोमीटर तक बढ़ाई जा सकती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos