Round Up 2021: ईवी वाहनों ने Startup कंपनियों को दिया बड़ा मौका, ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन, देखें सभी की खासियत

ऑटो डेस्क। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। कारों के अलावा टू व्हीलर में ईवी की जबरदस्त डिमांड है। देश में नई-नई कंपनियां अपने बेहतरीन टेक्नालॉजी से युक्त वाहन लेकर आ रही हैं।  साल 2021 में ईवी मार्केट मे जबरदस्त उछाल आया है। इस साल कई स्टार्टअप कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किए हैं। वहीं कई स्थापित कंपनियों ने ईवी मार्केट में अपने पैर जमाने की कोशिश की है। देखें आपके पास कितने बेहतर ऑप्शन हैं...

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2021 12:56 PM IST / Updated: Dec 17 2021, 07:37 PM IST
111
Round Up 2021: ईवी वाहनों ने Startup कंपनियों को दिया बड़ा मौका, ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन, देखें सभी की खासियत

गुजरात की नई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ग्रेटा इलेक्ट्रिक (Greta Electric) ने चार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए है। कंपनी के इन स्कूटर्स में Harper, Evespa, Glide, और Harper ZX शामिल हैं। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में डेटाइम रनिंग लाइट, ईबीएस, रिवर्स मोड, ATA सिस्टम, स्मार्ट शिफ्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट और एंटी-थेफ्ट अलार्म मिलता है। Greta Electric कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक की  रेंज देंगी। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 48 वॉल्ट/60 वॉल्ट को लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को ई-स्कूटर के लिए बैटरी पैक चुनने का विकल्प भी  ऑफर किया है। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दावा है कि ई-स्कूटर को 0 से फुल चार्ज होने में करीब चार घंटे का समय लगेगा।देश में इनकी कीमत 60 हजार रुपये से 92 हजार रुपये के मध्य है।  

211

इस साल हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी PureEV ने अपना शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर PureEV EPluto 7G लॉन्च किया है। इस स्कूटर में 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं कंपनी ने इस स्कूटर पर शानदार ऑफर भी दिया था। इसे ग्राहक  2,891 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। EPluto 7G स्कूटर में 1.5KW की मोटर और 2.5kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 120 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60KMPH है। कंपनी का ऐसा दावा है कि ये स्कूटर 5 सेकेंड्स में  40kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इस स्कूटर की बैटरी को पूरा चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे लगते हैं।  EPluto 7G स्कूटर को 83,999 रुपये (  एक्स-शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया गया है। 

311

Darwin EVAT ने  बैटरी संचालित 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) D5, D7 और  D14 लॉन्च किए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए एक इवेंट में इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्लेयर मैरी कॉम ने लॉन्च किया है। ये सिंगल चार्ज में 120 किमी तक की रेंज देती हैं। 

411

देश के ऑटो बाजार में Komaki SE ईवी लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर 140 किमी. तक की अधिकतम रेंज देता है। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में मात्र 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है। यानि आपके शहर में बिजली की एक यूनिट का रेट 6 रुपए है तो आप मात्र 9 रुपए के खर्च में 140 किमी. का सफर तय कर सकते हैं। Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर, यह स्कूटर स्पोर्टी लुक के साथ आपको बैटरी की लंबी रेंज भी ऑफर करता है। कंपनी दावा करती है कि स्कूटर में फुल चार्ज होकर 140 किमी. तक की मैक्सिमम और 90 किमी. तक की मिनिमम रेंज मिलती है। कंपनी का ये भी दावा है कि स्कूटर को फुल चार्ज करने में सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली का खर्च आता है। 

511

 eBikeGo Rugged
ईवी की लिस्ट में eBikeGo Rugged  तेजी से अपनी जगह बना रही है। कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक बाइक में शुमार की जाएगी। ई-बाइक की बॉडी स्टील फ्रेम और क्रैडल चेसिस से बनी है। इसमें 30 लीटर स्टोरेज स्पेस है, इसमें 12 स्मार्ट सेंसर भी लगाए गए हैं। कंपनी ने आगामी माहों में 50,000 बुकिंग का टारगेट रखा है। रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार नए कलर ऑप्शन रेड, ब्लू, ब्लैक और रग्ड स्पेशल एडिशन में भी लॉन्च किया गया है। रग्ड बाइक को भारत में ही बनाया गया है। इस बाइक में  3kW की मोटर दी गई है। इसकी अधिकतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा है। ई-बाइक की बैटरी को लगभग 3.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि बाइक सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।  कंपनी ने इस बाइक के दो वैरिएंट G1 और G1+ लॉन्च किए हैं। भारतीय बाजारों में रग्ड बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 85,000 रुपए है, इसका टॉप वेरिएंट 1.05 लाख रुपए है।

611

Boom Motors की Corbett है सबसे मजबूत EV
Boom Motors ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉर्बेट (Corbett EV) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे मजबूत  इलेक्ट्रिक स्कूटर (strong electric scooter) है। कंपनी की मानें तो यह EV एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किमी की रेंज देता है। इसकी अधिकतम स्पीड भी इसे खास बनाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 75 kmph है। कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 89,999 रुपये रखी है । कॉर्बेट EV में दो बैटरी का ऑप्शन दिया है। 2.3kWh की दो बैटरी इसमें लगाई जा सकती हैं। एक बैटरी तकरीबन 100 किमी की रेंज देती है। दो बैटरी लगी होने पर है स्कूटर की बैटरी 2.3kWh से बढ़कर 4.6kWh हो जाएगी। इस तरह इस स्कूटर की रेंज एक बार चार्ज  करने पर  200 किलोमीटर तक की हो जाती है। 

711

बेंगलुरु की स्टार्टअप (startup) कंपनी Bounce ने एक इलेक्ट्रिक मोपेड इनफिनिटी लॉन्च करने के साथ बड़ा ऑफर देने का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत आप बिना बैटरी के भी स्कूटर खरीद सकते हैं। इस स्कूटर में एक गोल ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दि गए हैं।   Bounce ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है, जो काफी किफायती है । ये ईवी सिंगल चार्ज पर 85किमी की रेंज देता है। इसकी बैटरी समेत कीमत 68999 तय की गई है। बिना बैटरी के ये स्कूटर 36 हजार रुपए में उपलब्ध हो जाएगी। 499 रुपए देकर इसे ऑनलाइन  बुक किया जा सकता है। 

811

Etrance Neo Electric Scooter 
हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी Pure EV ने मीडियम रेंज में Etrance Neo Electric Scooter लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 78,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इसके डिस्ट्रीब्युशन के लिए बेहतर प्रबंध किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के 20 राज्यों में 100 से डीलरों के पास उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस कंपनी ने अपना स्टोर शुरू किया है। Etrance Neo Electric Scooter एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 60kmph तक की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kWH की लीथियम बैटरी दी गई है, जो BLDC मोटर के साथ अटैच है। यह एक छोटी बैटरी है, इसे बदला जा सकता है। Pure EV इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में दावा करती है कि स्कूटर फुल चार्ज होकर 120KM तक की रेंज (ECO मोड में) देगा। 
 

911

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर
Simple One स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसमें 4.8kWh की बैटरी है जो Ola स्कूटर की बैटरी से अधिक पावरफुल है। इको मोड में इस्तेमाल होने पर स्कूटर सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर की रेंज है। इसकी टॉप स्पीड 105 kmph की है और यह सिर्फ 2.9 सेकेंड्स में ही 40kmph की स्पीड देता है। इसमें 4.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

1011

Ola Electric Scooter 
Ola Electric Scooter S1 मॉडल सिंगल चार्ज पर लगभग 120 किमी की सर्विस देता हैं, इस स्कूटर की कीमत 1लाख रुपए है।  S1 प्रो सिंगल चार्ज पर लगभग 180 किलोमीटर चलता है।  S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये तय की गई है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है।   ओला एस1 प्रो 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और 115 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है।  इसमें 3.97kWh का बैटरी बैकअप है, इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिये गए हैं। टॉप-एंड S1 Pro को 10 कलर ऑप्शन और तीन अतिरिक्त फीचर्स - हिल होल्ड सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट में के साथ खरीदा जा सकता है।
 

1111

इलेक्ट्रिक वाहन पर मिलेगी सब्सिडी
इलेक्ट्रिक वाहन पर अलग अलग राज्य सरकार की सब्सिडी का ऐलान किया है। इस सब्सिडी के तहत इस बाइक की कीमत कम हो सकती है। बता दें कि पेट्रोल की बढ़ती कीमत की वजह से देश में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान बढ़ा है। वहीं नई-नई कंपनियां व्हीकल मार्केट में अपने वाहन उतार रही हैं। ओला, सुजुकी, होंडा, हीरो जैसी कंपनियां भी ईवी वाहन लेकर आ रही हैं। इनकी कीमतें 1 लाख से शुरु होकर डेढ़ लाख तक जाती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos