Round up 2021 : इस साल लॉन्च हुए ये टॉप स्कूटर, देखें इंजन, फीचर्स और खूबियां

ऑटो डेस्क, Top scooters launched in India in 2021: साल 2021 भारत में स्कूटर इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा है। इस सेगमेंट में कुछ नई स्टार्टअप कंपनियों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं स्थापित कंपनियों ने भी एक से बढ़कर एक स्कूटर लॉन्च किए हैं। यामाहा ने एक शानदार  Aerox 155 स्कूटर बाजार में उतारा है। TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपनी बड़ी क्षमता वाला Jupiter 125 पेश किया है। देखें इस साल के कुछ प्रमुख स्कूटर...

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 11:27 AM IST / Updated: Dec 30 2021, 05:18 PM IST
15
Round up 2021 : इस साल लॉन्च हुए ये टॉप स्कूटर, देखें इंजन, फीचर्स और खूबियां

Yamaha Aerox 155 : सितंबर में लॉन्च किया गया था, Aerox 155 भारतीय बाजार में सबसे पावरफुल स्कूटरों में से एक  है। ये स्कूटर लोकप्रिय YZF-R15 जैसी ही तकनीक, इंजन और प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ए, स्कूटर कई रोड टेस्ट में भी अपनी योग्यता साबित कर चुका है।

25

टीवीएस जुपिटर 125 : नया जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) इसी सीरीज के जुपिटर 110 पर बेस्ड है।  TVS Jupiter 125 अपडेट मॉडल अधिक रेंज की ग्राहकों को आकर्षित करता है। यह स्कूटर एक नए 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करता है । इसमें सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट स्पेस, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, बाहरी फ्रंट प्लेस्ड फ्यूल लिड, और भी बहुत सारे फीचर्स शामिल हैं। TVS Jupiter 125 स्कूटर को ₹73,400 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

35

TVS NTorq 125 रेस  
स्टेंडर्ड NTorq 125 पहले से ही सेगमेंट के सबसे फीचर-पैक स्कूटरों में से एक  है, इसे 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। पहले भाग में लॉन्च किया गया नया रेस XP (new Race XP edition)इसके फीचर्स में विस्तार किया गया है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट राइडिंग मोड (रेस और स्ट्रीट), वॉयस असिस्ट, साथ ही एक अधिक पावरफुल इंजन मिलता है। TVS Ntorq 125 Race XP में एक विशेष tri-tone colour option में आता है। 

45

Aprilia SR 160 फेसलिफ्ट 
 Aprilia SR 160 भी 2021 में लॉन्च होने वाली एक प्रमुख कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ बाजार में पेश की गई है। इसमें एलईडी हेडलैम्प, revised lines, नए ग्राफिक्स जैसे अपडेट दिए गए थे,  आधुनिक उपकरण कंसोल भी दिया गया है। इसके एक्सटीरियर में बड़ें चेंजेस किए गए हैं। नई डिजाइन और फीचर अपडेट ने अप्रिलिया रेंज के स्कूटरों की अपील को बढ़ा दिया है।

55

Suzuki Avenis 125 : 
Suzuki ने कुछ हफ्ते पहले नई Avenis को लॉन्च किया था। यह एक स्पोर्टी पेशकश के रूप में सामने आता है जो कि टीवीएस एनटॉर्क 125 और Honda Dio जैसे सेगमेंट में अन्य स्पोर्टी पेशकशों को पसंद करती है। सुजुकी एवेनिस स्कूटर को मैटेलिक ट्राइटन ब्लू कलर समेत पांच रंगों में पेश किया गया है। देश में Suzuki Avenis 125 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत  86,700 रुपये और Avenis Race Edition को 87,000 रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है। पेट्रोल वेरिएंट में सुजुकी ऐवेनिस का बाजार में पहले से मौजूद टीवीएस जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) और टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) से होगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos