वरुण दुबे ने बताया है कि अगले कुछ महीनों में (जून तक) इसमें क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड, नेविगेशन (cruise control, hill hold, navigation) जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। केवल यही नहीं जैसे-जैसे उपभोक्ता स्कूटर का उपयोग करना शुरू करेगा, इसमें आधुनिक फीचर्स अपडेट करते रहेंगे।