ऑटो एंड बिजनेस डेस्क : ओला इलेक्ट्रिक एस1 और एस1 प्रो स्कूटर्स (Ola Electric S1 and S1 Pro) को जल्द ही अपना पहला ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट (OTA software updates ) मिलेगा। ईवी निर्माता ने हाल ही में स्पष्ट किया कि सॉफ्टवेयर अपडेट को ग्राहकों तक पहुंचने में तीन से 6 महीने का समय लग सकता है। ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य विपणन अधिकारी वरुण दुबे (Varun Dubey, Chief Marketing Officer) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कंपनी चाहती है कि उसके ग्राहकों को जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाते देखे। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि समय बीतने के साथ-साथ इसमें सुविधाएं अपडेट की जाएंगी। देखें कंपनी इसमें कौनसे फीचर्स बाद में अपडेट करेगी...