जापानी कंपनी कावासाकी कंपनी की कावासाकी निंजा एच2 हाइपर स्पोर्ट्स बाइक है। इसका चार सिंलेंडर और 998 सीसी वाला इंजन 11500 आरपीएम पर 228 हॉर्स पावर पैदा करता है। 238 किलोग्राम वजनी यह बाइक अधिकतम 336 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भाग सकती है। इसका इंजन लिक्विड कूल्ड और सुपरचार्ज है, जिससे बाइक को यह रफ्तार मिलती है। इसकी कीमत 79.90 लाख रुपए है।