Published : Mar 29, 2022, 05:56 PM ISTUpdated : Mar 29, 2022, 05:59 PM IST
ऑटो डेस्क । टाइगर स्पोर्ट 660 को कंपनी के लाइनअप में एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरिंग मॉडल के तौर पर रखा गया है। इसे पिछले साल वैश्विक बाजार में पेश किया गया था । वहीं लंबे इतंजार के बाद आखिरकार भारत में इसकी बिक्री शुरू हो गई है। कंपनी ने कुछ हफ़्ते पहले ₹50,000 की टोकन राशि पर नए मॉडल के लिए बुकिंग शुरू की थी और लॉन्च के तुरंत बाद डिलीवरी शुरू कर देने की उम्मीद जताई थी। यह भारत में तीन रंग विकल्पों - ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, कोरोसी रेड और ग्रेफाइट, और एक न्यूनतम ग्रेफाइट और ब्लैक विकल्प में उपलब्ध है। ये सभी कलर्स ऑप्शन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से मौजूद हैं। देखें इस बाइक की खूबियां...
किफायती बाइक
नई टाइगर स्पोर्ट 660 ट्राइडेंट कंपनी की उपलब्ध मोटरसाइकिलों से सबसे सस्ती बाइक है। नया टाइगर स्पोर्ट 660 डोनर बाइक के जैसे ही फ्रेम का उपयोग करता है, हालांकि, एडवेंचर बाइक की जरुरतों के मुताबिक इसमें रियर सबफ्रेम को रिवाइज्ड किया गया है।
25
660 सीसी इंजन
इसमें 660 सीसी ट्रिपल-सिलेंडर पावरट्रेन दिया गया है, जो इसे समान 81 bhp की पावर और 64Nm का टार्क उत्पन्न करने के लिए रेट किया गया है। इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स और एक वैकल्पिक अप/डाउन क्विकशिफ्टर के साथ आता है।
35
आधुनिक फीचर्स
बाइक फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स, आधुनिक दिखने वाले ब्लूटूथ-रेडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड्स - रोड एंड रेन, एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस शामिल हैं।
45
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, बाइक नॉन-एडजस्टेबल 41mm USD फोर्क और रिमोट प्रीलोड एडजस्टर के साथ प्री-लोड एडजस्टेबल शॉक का इस्तेमाल करती है। ये बाइक पूरी दुनिया में युवाओं को खासी पसंद आ रहा है। वहीं भारत में रेसिंग बाइक का क्रेज देखते हुए कंपनी ने इसे यहां लॉन्च किया है।
55
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 को भारतीय बाजार में ₹8.95 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। यह भारत में तीन कलर ऑप्शन Lucerne Blue and Sapphire Black, Korosi Red and Graphite, and a minimal Graphite and Black option में उपलब्ध कराई गई है।