VVA से लैस 4-स्ट्रोक इंजन
Yamaha Aerox 155 स्कूटर Variable Valve Actuation (VVA) से लैस किया गया है। ये 155 cc ब्लू कोर इंजन से पावर जेनेरट करता है। ये लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व मोटर है जो एक CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन 8,000 rpm पर 15 PS का पावर देता है। ये 6,500 rpm पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।