वहीं, एक यूजर ने एक्ट्रेस के जवाब के बाद निरहुआ को लेकर पूछा, 'निरहुआ के साथ आपका क्या है, प्यार है या आप लोग दोस्त हो।' दूसरे यूजर ने भी लिखा, 'दिनेश निरहुआ जी से आपका क्या है?' इसके साथ ही एक ने कहा, 'ये झूठ बोल रही हैं। इनकी शादी निरहुआ सो हो चुकी है?'