नेहा मलिक, जो इस समय दुबई में हैं, उन्होंने अपने वेकेशन से कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ब्लू की पोल्का-डॉट्स वाली ड्रेस पहनकर अपने फैंस को क्रेजी कर दिया है। नेहा मलिक सड़क किनारे पोज देती हुई खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "विंटर नाइट्स पर फेयरी लाइट्स... इट्स द सीजन टू स्पार्कल.."।