बहरहाल, भविष्य में क्या होता है ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी वापसी कर पाएगी या नहीं अगर करेगी तो कैसे। बता दें, इस जोड़ी ने एक साथ 'त्रिदेव', 'सरकार राज', 'मां तुझे सलाम' और 'सत्या' जैसी कइयों फिल्मों में दोनों साथ में काम कर चुके हैं।