कोरोना संकट के बीच सरकार की मदद के लिए आगे आई पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड, दान किए इतने रुपए

Published : Mar 28, 2020, 02:16 PM IST

मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन 21 दिनों तक कर दिया है। ऐसे में लोग अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और कोरोना के बचने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं। घर में ही एक्सरसाइज कर रहे हैं और घर की साफ-सफाई करके टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में सरकार की मदद के लिए स्टार्स भी धीरे-धीरे आगे आ रहे हैं।

PREV
18
कोरोना संकट के बीच सरकार की मदद के लिए आगे आई पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड, दान किए इतने रुपए
साउथ और बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सरकार के राहत कोष में राशियां जमा करानी शुरू कर दी है। ऐसे में मदद करने से भोजपुरी के स्टार्स भी पीछे नहीं रहे। हाल ही में पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मुख्यमंत्री के राहत कोष में 1 लाख रुपए मदद के लिए जमा कराए।
28
इस राशि के चेक की फोटो क्लिक करके एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही अक्षरा सिंह ने लिखा है कि Covid-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोक कर रख दिया है। इस मुश्किल दौर में मैं बिहार के लोगों के लिए एक लाख रुपये डोनेट कर रही हूं। मेरी ओर से यह एक छोटी मदद है।
38
बता दें, कोरोना वायरस महामारी में भोजपुरी इंडस्‍ट्री से मदद को आगे आने वाली अक्षरा सिंह पहली एक्ट्रेस बन गई हैं। अब तक इस इंडस्‍ट्री से किसी एक्टर, एक्ट्रेस और अन्‍य लोगों ने कोई मदद नहीं की है।
48
अक्षरा ने कहा, 'बिहार में हालांकि अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है। मैं भी अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं, इसलिए मैं अपनी ओर से छोटी सी मदद भेज रही हूं। मैं आशा करती हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे।'
58
अक्षरा सिंह ने कहा कि घर में रहना और साफ सफाई रखना ही हमारे लिए विकल्‍प है, इसलिए एक्ट्रेस ने सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। तभी हम कोरोना को हराने में जरूर कामयाब होंगे।
68
वहीं, अक्षरा सिंह ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है। इस वीडियो में वे सूर्य नमस्‍कार करती नजर आई हैं और उन्‍होंने अपने चाहने वालों को भी इसे चैलेंज दिया है।
78
अक्षरा लॉकडाउन से पहले लोगों के बीच मास्‍क, सेनेटाइजर और ग्‍लव्‍स भी बांटे थे। उस दौरान उन्‍होंने लोगों से कोरोना से लड़ने के लिए भी जागरूक किया था।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories