अक्षरा सिंह को छठ पूजा से पहले मां ने घाट पर यूं किया तैयार, कभी बालों में तो कभी कपड़ों में छिड़का इत्र

मुंबई/पटना। सूर्य भगवान की उपासना के पर्व छठ पूजा (Chhath Pooja) की शुरुआत गुरुवार को नहाय खाय के साथ हो चुकी है। आम लोगों के साथ ही भोजपुरी फिल्म स्टार्स भी छठ मइया की पूजा में जुटे हैं। यूपी-बिहार के साथ ही देशभर में छठ पर्व की धूम देखी जा रही है। इसी बीच, भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपनी छठ पूजा की तैयारियों से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षरा सिंह छठ के घाट पर तैयार होती नजर आ रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 12:07 PM IST

110
अक्षरा सिंह को छठ पूजा से पहले मां ने घाट पर यूं किया तैयार, कभी बालों में तो कभी कपड़ों में छिड़का इत्र

वीडियो में अक्षरा सिंह की मां तैयार होने में बेटी की मदद कर रही हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने लिखा- मुझे सेट पर भी मां का प्यार मिल रहा है। बड़े ही ध्यान से मेरी मां मुझे तैयार कर रही है ताकि शॉट में किसी तरह की भूल चूक न हो जाए। 
 

210

अक्षरा ने आगे लिखा- हमारे यहां पर छठ को महापर्व माना जाता है। गलती से भी गलती नहीं होनी चाहिए, ऐसा मम्मी कहती है। कल सुबह एक खूबसूरत छठ गीत के साथ आ रही हूं। इस गाने में मेरे मां-पिता और मैं साथ में नजर आने वाले हैं। आप सभी लोगों को छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। 
 

310

बता दें कि अक्षरा सिंह अपने गाने 'बनवले रहिह सुहाग' के बारे में बता रही हैं। ये गाना हाल ही में 19 नवंबर को रिलीज हुआ है। अक्षरा सिंह का ये गाना रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

410

'बनवले रहिह सुहाग' गाने में अक्षरा सिंह के साथ उनके माता-पिता भी इस गाने में नजर आ रहे हैं। इस गाने में अक्षरा सिंह अपने परिवार के साथ छठी मइया की पूजा करती दिख रही हैं।
 

510

अक्षरा भले ही आज भोजपुरी फिल्मों की सबसे खूबसूरत और कामयाब हीरोइनों में शुमार हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। अक्षरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा लेकिन फिर भी वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। 

610

अक्षरा ने बताया था कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लाने का श्रेय भोजपुरी के ही एक बड़े एक्टर रवि किशन को जाता है। अक्षरा के मुताबिक, मेरे मम्मी-पापा पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ऐसे में हमारे घर फिल्मी सितारों का आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच, एक दिन भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन उनके घर पहुंच गए। 

710

अक्षरा के मुताबिक, रवि किशन ने जैसे ही मुझे देखा तो उन्हें अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते' ऑफर कर दी। इसके बाद तो अक्षरा के पास फिल्मों की लाइन लग गई और आज वो इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

810

अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को हुआ था। अक्षरा के पिता बिपिन सिंह और मां नीलिमा सिंह भी भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। अक्षरा के पापा भोजपुरी फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट के रोल कर चुके हैं, जबकि मां नीलिमा भी कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल कर चुकी हैं।

910

अक्षरा भोजपुरी फिल्मों से कहीं ज्यादा एक्टर पवन सिंह के साथ अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहीं। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया। दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन बाद में पवन सिंह से उनका ब्रेकअप हो गया।

1010

अक्षरा ने अब तक सत्यमेव जयते, हमार देवदास, बलमा बिहारवाला, रामपुर का लक्ष्मण, एक बिहारी सौ पे भारी, सौगंध गंगा मैया की, बिगुल, प्रतिघात, बेताब, ठोक देब, धरती के लाल, दिलेर, निरहुआ रिक्शावाला 2, मैं हूं हीरो नंबर वन, जानम 2, दिलवाला, ज्वाला जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो टीवी सीरियल 'काला टीका' में भी नजर आ चुकी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos