मुंबई. देशभर में आज यानी कि 11 अगस्त को जन्माष्टमी की तैयारी जोरों से है। लोग इसके लिए तमाम तैयारियां कर रहे हैं। आम लोगों के साथ ही इस त्योहार की जबरदस्त धूम सेलिब्रिटीज के बीच भी देखने के लिए मिलती है। सेलेब्स की इसके लिए खास तैयारियां करते हैं। ऐसे में इस शुभ अवसर पर भोजपुरी स्टार और बीजेपी से दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अपनी मां से मुलाकात के लिए पटना आवास पहुंचे।