अक्षरा सिंह :
30 अगस्त, 1991 को जन्मीं अक्षरा मूल रूप से पटना की रहने वाली हैं। अक्षरा के पिता बिपिन सिंह जहां भोजपुरी फिल्मों में चरित्र अभिनेता हैं, वहीं मां नीलिमा सिंह भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं। अक्षरा ने करियर की शुरुआत रवि किशन के अपोजिट 2010 में भोजपुरी फिल्म 'सत्यमेव जयते' से की थी। हालांकि उन्हें पहचान खेसारीलाल के साथ आई फिल्म 'बलमा बिहार वाला' से मिली। अक्षरा ने कुछ टीवी सीरियल में भी काम किया है, जिनमें सर्विस वाली बहू, काला टीका प्रमुख हैं।