न्यूड क्लिप पर धमकाने वालीं अक्षरा सिंह इस बार एयरपोर्ट पर दिखाने लगी हॉट एंड बोल्ड अदाएं, देखें पिक्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshara Singh showing hot and bold acts at the airport : अक्षरा सिंह इन दिनों न्यूड क्लिप पर अपने तेवर दिखा रही हैं । एक्ट्रेस को इस वजह से कई प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा है। बावजूद इसके वे अपने काम में बहुत व्यस्त हैं। आमिर खान और विजय देवरकोंडा के नज़र आने के बाद उन्हें कई गानों और फिल्मों के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना नया फोटोशूट शेयर किया है। इन तस्वीरों में उनका बेस्ट एयरपोर्ट लुक नजर आ रहा है । देखें स्टनिंग पिक्स...

Rupesh Sahu | Published : Oct 12, 2022 10:52 AM IST
16
न्यूड क्लिप पर धमकाने वालीं अक्षरा सिंह इस बार एयरपोर्ट पर दिखाने लगी हॉट एंड बोल्ड अदाएं, देखें पिक्स

अक्षरा सिंह इन दिनों अपने काम में काफी व्यस्त हैं। उनके पास इस समय बहुत सारे गाने और फिल्म प्रोजेक्ट हैं, जिनसे वह अपने फैंस का मनोरंजन करती नजर आएंगी।
 

26

तस्वीरों में अक्षरा सिंह को सनग्लासेज और खुले बाल  में देखा जा सकता है, जिसमें उनका अलग ही अवतार नजर आ रहा है। 
 

36

तस्वीरों में अक्षरा सिंह को सनग्लासेज और खुले बाल पहने देखा जा सकता है, जिसमें उनका बेहद अलग अवतार नजर आ रहा था। 

46

इन तस्वीरों के कैप्शन में अक्षरा ने लिखा, 'कोई टाइटल नहीं, सिर्फ वाइब्स, बाकी आप सब जानते हैं। यह पिक्स मेरा हाजिर है... रिक्त स्थान भरें। राखी उपहार। धन्यवाद विवेक केसरी। मुझे बहुत अच्छा लगा।'
( No titles, only vibes, you all know the rest. This picture spot mine… Fill in the blank. Rakhi gift. Thanks Vivek Kesari. I liked it very much.’) 

56

अक्षरा सिंह को इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं। उनकी पोस्ट पर फैंस जमकर कॉमेन्ट और लाइक शेयर करते हैं। 

66

अक्षरा सिंह इन दिनों तकरीबन हर दिन अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने वीडियो और पिक्स के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं। 
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos