रेड साड़ी के साथ ब्लाउज़ में आम्रपाली दुबे अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं। वहीं पवन सिंह व्हाइट सैंडो बनियान में अपनी बलखाती भुजाओं को मूव करते दिख रहे हैं। वेव म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर भोजपुरी फिल्म "सत्या" का रोमांटिक सांग "राते दिया बुताके" रिलीज़ किया जा रहा है।