ना मां-बाप और ना ही निरहुआ, इनकी वजह से स्टार बनीं आम्रपाली दुबे, किया खुलासा
मुंबई. कोरोना के चलते इन दिनों देशभर में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में सभी स्टार्स घर में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अब आम्रपाली दुबे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस बड़ी स्टार है, लेकिन इस सफलता के पीछे उनके मां-बाप और ना ही निरहुआ किसी का भी हाथ नहीं हैं।
करियर के बारे में बात करते हुए आम्रपाली दुबे ने कहा कि वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उनका सपोर्ट उनकी दादी ने ही किया है।
एक्ट्रेस बताती हैं कि जब उनके चाचा और परिवार के लोगों ने जाना कि आम्रपाली एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं तो लोग शॉक्ड रह गए और मना कर रहे थे, लेकिन उस समय उनकी दादी ने कहा कि वो जो चाहती हैं वही बनेंगी।
दादी के सपोर्ट के बाद आम्रपाली दुबे ने ऑडिशन देना शुरू कर दिया था और फिर धीरे-धीरे उन्हें हिंदी टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिला। भोजपुरी में आने से पहले एक्ट्रेस 'रहना तेरी पलकों की छांव में' भी काम कर चुकी हैं।
'रहना तेरी पलकों की छांव में एक्ट्रेस ने सुमन का रोल प्ले किया था। इस सीरियल में उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था और उनका किरदार घर-घर में मशहूर हो गया था।
आम्रपाली दुबे इंटरव्यू में आगे भोजपुरी के करियर के बारे में बात करते बताती हैं कि उन्होंने भोजपुरी में निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने अमीर बाप की एक बिगड़ी बेटी का रोल प्ले किया था, जो कि बाद में दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ की पत्नी बन जाती है।
इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग और उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड दिया गया था।
निरहुआ को लेकर आम्रपाली आगे कहती हैं कि बहुत ही नेकदिल इंसान हैं और उनके जैसा इंसान बहुत कम ही मिलता है। दिनेश के साथ काम करने को लेकर कहती हैं कि दर्शक जब तक उनकी कैमिस्ट्री को पसंद करेंगे तब तक वो उनके साथ काम करना पसंद करेंगी।
बता दें, आम्रपाली निरहुआ के साथ अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभी आने वाली फिल्मों में कई मूवीज हैं, जिसमें दोनों स्टार्स कैमिस्ट्री जमाते नजर आएंगे।
आम्रपाली दुबे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से ताल्लुक रखती हैं।