मुंबई. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन बुधवार को एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माता मंदिर पहुंचे। इस दौरान वहां जगह-जगह गंदगी देख सांसद खुद ही झांड़ू लगाने लगे। उन्होंने लोगों से मंदिर परिसर को स्वस्छ बनाए रखने की अपील भी की। कहा कि 'न गंदगी करें न होने दें, कूड़े को एक निश्चित स्थान पर ही रखें।'