पवन सिंह ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात की। जब उनसे पूछा गया कि भोजपुरी में एक्टर बनने के लिए सिंगर बनना कितना जरूरी है तो उन्होंने कहा- अब तो बहुत से एक्टर भी सिंगर हो गए हैं। इसे मैं क्या बोलूं, किस तरह की सोच बोलूं! हां अब ये साबित हो चुका कि भोजपुरी में अब एक सिंगर ही एक्टर बन सकता है। बहुत सारे एक्टर भी आजकल सिंगर हो गए हैं। भगवान करें कि वो सभी सफल हो, एक्टर बने, सिंगर बने और खूब नाम कमाए।