जब मात्र इतने रुपए की साड़ी खरीदने के लिए रवि किशन को करना पड़ा था ये काम, ऐसी गुजरी है जिंदगी

मुंबई. भोजपुरी स्टार और गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें भोजपुरी का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। उनका जन्म यूपी के जौनपुर में 1969 में हुआ था। उनका बचपन का नाम रविंद्र नाथ शुक्ला था। इन दिनों देशभर में कोरोना महामारी से लोग तंग हैं। ऐसे में रवि किशन के पीएम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में एक्टर के जीवन से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फेक्ट्स बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2020 9:01 AM IST / Updated: Jul 14 2020, 02:38 PM IST
16
जब मात्र इतने रुपए की साड़ी खरीदने के लिए रवि किशन को करना पड़ा था ये काम, ऐसी गुजरी है जिंदगी

रवि किशन के बचपन में उनके पिता पं श्याम नारायण शुक्ला मुंबई में एक दूध की डेयरी चलाते थे। वो चाहते थे कि रवि भी उनके साथ काम में हाथ बटाए। लेकिन, रवि को कुछ और ही मंजूर था। पिता और चाचा के बीच मतभेद की वजह से डेयरी को बंद करना पड़ा और पूरा परिवार जौनपुर, यूपी लौट आया।

26

जौनपुर लौटने के बाद रवि के परिवार की हालत ऐसी हो गई थी कि वो सभी मिट्टी के घर में रहने पर मजबूर हो गए थे। रवि बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन थे और उनके पिता को उनका एक्टिंग का शौक बिल्कुल पसंद नहीं था। लेकिन, मां चाहती थीं कि उनका बेटा रवि एक एक्टर बने।

36

बता दें कि रवि की पत्नी का नाम प्रीति है। इन दोनों की मुलाकात स्कूली दिनों में हुई थी जब रवि 11वीं कक्षा में पढ़ते थे। स्ट्रगल के दिनों में प्रीति ने उनका बहुत साथ दिया था।
 

46

रवि किशन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि किसी त्योहार पर वो अपनी मां के लिए एक साड़ी भी खरीद सकें। उन्हें अपनी मां के लिए साड़ी खरीदने के लिए महीनों तक अखबार बेचने पड़े थे। इसके बाद कहीं जाकर उन्होंने अपनी मां के लिए 75 रुपए की साड़ी खरीदी थी। हालांकि, उनकी मां बहुत गुस्सा हुई थीं और उन्हें थप्पड़ मार दिया था। 
 

56

दरअसल, रवि की मां को लगा कि वो कुछ गलत काम करने लगे हैं। एक्टर कहीं गलत राह पर ना चलने लगें इस डर की वजह से उन्होंने बेटे की पिटाई कर दी थी। हालांकि, जब उन्हें सच्चाई पता चली थी तो उन्होंने बेटे को गले से भी लगा लिया था। 

66

रवि ने गरीबी के चलते शुरुआती दिनों में बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया। इससे उन्होंने 5000 रुपए कमाए थे और उन पैसों से बाइक खरीदकर स्ट्रगल करना शुरू किया था। बता दें कि रवि के एक्टिंग के शौक के चलते उनके पिता ने एक बार उनकी बेल्ट से जमकर पिटाई की थी। एक इंटरव्यू में रवि ने बताया था कि अगर उनके पिता उनकी बेल्ट से पिटाई नहीं करते तो आज वो कोई गुंडा या जिगोलो होते।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos