रवि किशन के बचपन में उनके पिता पं श्याम नारायण शुक्ला मुंबई में एक दूध की डेयरी चलाते थे। वो चाहते थे कि रवि भी उनके साथ काम में हाथ बटाए। लेकिन, रवि को कुछ और ही मंजूर था। पिता और चाचा के बीच मतभेद की वजह से डेयरी को बंद करना पड़ा और पूरा परिवार जौनपुर, यूपी लौट आया।