Published : Mar 01, 2020, 01:01 PM ISTUpdated : Mar 02, 2020, 02:12 PM IST
मुंबई. भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वो लाल साड़ी के साथ मंगल सूत्र पहने और मांग में सिंदूर लगाए हुए नजर आ रही हैं।
आम्रपाली दुबे की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन उनके इस श्रृंगार, मंगल सूत्र और सिंदूर को लेकर कई यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं कि उन्होंने शादी कर ली क्या?
29
आम्रपाली दुबे की फोटो को देखकर लगता है कि उन्होंने ये शादी रियल नहीं बल्कि रील लाइफ में की होगी। वो अपनी आने वाली किसी फिल्म में शादीशुदा महिला का किरदार निभा रही होंगी।
39
दरअसल, आम्रपाली दुबे फिल्मों के साथ ही निरहुआ यानी कि दिनेश लाल यादव के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। इसलिए, उनकी शादी को लेकर सवाल किए जा रहे हैं।
49
आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से भोजपुरी में डेब्यू किया था। ये मूवी सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। लोगों ने आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को काफी पसंद किया था।
59
इस फिल्म के बाद आम्रपाली ने निरहुआ के साथ कई फिल्मों में काम किया। 'राजा बाबू', 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2', 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3', 'निरहुआ सटल रहे', 'निरहुआ चलल ससुराल 2' और 'निरहुआ चलल लंदन' जैसी फिल्मों में काम किया।
69
निरहुआ और आम्रपाली अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा शो में आकर बताया था।
79
इस जोड़ी को अक्सर साथ में ही देखा जाता है, इसलिए इनके रिलेशनशिप में रहने के कयास भी लगाए जाते रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिलेशन के बारे में बात नहीं की।
89
हालांकि, निरहुआ की मां ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके बेटे का आम्रपाली के साथ कोई चक्कर नहीं है वो पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।
99
फोटो सोर्स- फेसबुक।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।