गुंजन पंत बताती हैं, 'मैं डॉक्टर बनते-बनते कब भोजपुरी एक्ट्रेस बन गई मुझे खुद नहीं पता चला। दरअसल, मुझे स्कूल-कॉलेज के दिनों से ही एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में भाग लेना अच्छा लगता था। जब मैं भोपाल में थी तो मुझे ये भी नहीं पता था कि भोजपुरी भी कोई भाषा होती थी। मैनें तो भोजपुरी के नाम पर 'खइके पान बनारस वाला' जैसे गाने सुने थे।'