Exclusive: नेपोटिज्म के सपोर्ट में आई एक्ट्रेस, बोली-'अपने बच्चों को आगे बढ़ाना गलत कैसे'

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। कभी कोई सेलेब इसके पक्ष में तो कोई विपक्ष में अपनी राय रख रहा है। ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत ने भाई-भतीजावाद को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं और इसका सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि 'अगर कोई अच्छी पोजिशन होल्ड करता है और उसमें उसका बच्चा जाना चाहे तो वो भला उसकी आगे बढ़ने में मदद क्यों नहीं करेगा?' दरअसल, गुंजन पंत ने एशियानेट न्यूज हिंदी से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर और वर्तमान मुद्दों को लेकर बात की। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2020 10:32 AM IST
17
Exclusive: नेपोटिज्म के सपोर्ट में आई एक्ट्रेस, बोली-'अपने बच्चों को आगे बढ़ाना गलत कैसे'

गुंजन पंत ने इंटरव्यू में कहा, 'नेपोटिज्म कहां नहीं है। हर फील्ड में है। अगर हम पुराने जमाने में जाएं तो राम जी के पिता दशरथ भी यही चाहते थे कि उनके बाद उनके बेटे राजा बनें। भाई-भतीजावाद पहले से चलता आया है, ये आज की बात नहीं है। अब चाहे कोई पॉलिटिशयन हो या फिर बिजनेसमैन हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा उसके बाद उसकी जगह पर आए, तो मैं इसे गलत नहीं मानती है क्योंकि कल को मेरी शादी होती है और बच्चे होते हैं। मेरे कॉन्टेक्ट का अगर उसे कोई फायदा मिलेगा तो मैं उसकी मदद क्यों नहीं करूंगी। हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा आगे बढ़े।'  

27

गुंजन आगे कहती हैं, 'मैं इन चीजों को गलत नहीं मानती, गलत तो वो है जब आप किसी टैलेंट को आगे नहीं बढ़ने देते हैं। कुछ लोग हैं इंडस्ट्री में जो अपने लोगों को आगे बढ़ाने के लिए आउटसाइडर या फिर टैलेंटिड पर्सन को प्रोजेक्ट से निकाल देते हैं तो गलत यहां पर है। टैलेंटेड पर्सन को आगे बढ़ने देना चाहिए।'

37

गुंजन से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वो कभी नेपोटिज्म का शिकार हुई हैं? तो एक्ट्रेस ने इस पर कहा कि 'उन्होंने कभी भी इसे फेस नहीं किया है। उनके जीवन में सबकुछ आराम से होता चला गया था और भोजपुरी में नेपोटिज्म जैसा कुछ भी नहीं है।'

47

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, 'नेपोटिज्म को लोगों को एक कॉम्पीटिशन के तौर पर लेना चाहिए कि वो एक भीड़ में खुद को कैसे प्रेजेंट करें और कैसे अपनी पहचान बनाएं। इसे जिंदगी, इंडस्ट्री और काम का हिस्सा मान लेना चाहिए। अपनो को सपोर्ट तो करें मगर किसी टैलेंटेड बच्चे को बाहर ना करें।'

57

बहरहाल, गुंजन पंत ने अपनी एक्टिंग के सफर के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं बचपन से ही डॉक्टर बनने का ख्वाब देखा करती थीं, लेकिन जब किस्मत को कुछ और ही मंजूर था तो मैं डॉक्टर कैसे बनती हैं। मुझे ये बात खुद नहीं पता चली की मैं डॉक्टर बनते-बनते कब भोजपुरी हीरोइन बन गई। 
 

67

बता दें, गुंजन पंत मध्यप्रदेश के भोपाल से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत साल 2008 से की थी। एक्ट्रेस बताती हैं कि शुरुआती दिनों में तो उन्हें भोजपुरी बोलनीं भी नहीं आती थी और ना ही इसके बारे में उन्होंने कभी सुना था। लेकिन, काम करते-करते सब सीख गईं। 

77

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos