गुंजन पंत ने इंटरव्यू में कहा, 'नेपोटिज्म कहां नहीं है। हर फील्ड में है। अगर हम पुराने जमाने में जाएं तो राम जी के पिता दशरथ भी यही चाहते थे कि उनके बाद उनके बेटे राजा बनें। भाई-भतीजावाद पहले से चलता आया है, ये आज की बात नहीं है। अब चाहे कोई पॉलिटिशयन हो या फिर बिजनेसमैन हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा उसके बाद उसकी जगह पर आए, तो मैं इसे गलत नहीं मानती है क्योंकि कल को मेरी शादी होती है और बच्चे होते हैं। मेरे कॉन्टेक्ट का अगर उसे कोई फायदा मिलेगा तो मैं उसकी मदद क्यों नहीं करूंगी। हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा आगे बढ़े।'