बिना एक्टिंग सीखे ही एक्ट्रेस ने 11 साल की उम्र में की थी पहली फिल्म, आज है सुपरस्टार

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी आज सुपरस्टार एक्ट्रसेस में से एक हैं। उनकी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी जब भी एक साथ बड़े पर्दे पर आती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा जाती है। गुजरात से ताल्लुक रखने वाली काजल राघवानी को भोजपुरी नहीं आती थी इसलिए भोजपुरी फिल्मों में काम करना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। उन्होंने भोजपुरी में फिल्म 'सुगना' से डेब्यू किया था। लेकिन इससे पहले वो गुजराती फिल्मों में काम कर चुकी थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 6:39 AM IST
110
बिना एक्टिंग सीखे ही एक्ट्रेस ने 11 साल की उम्र में की थी पहली फिल्म, आज है सुपरस्टार
भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले काजल राघवानी मराठी और गुजराती फिल्मों में काम कर चुकी हैं। गुजराती में करीब 25 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। काजल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने महज 11 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था और उनकी पहली फिल्म मराठी थी। उन्होंने कभी भी एक्टिंग भी नहीं सीखी थी बल्कि खुद ही इसके गुर सीखे।
210
काजल ने बताया था कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वो फिल्मों में काम करेंगी, लेकिन उनके पापा उनसे जरूर कहते थे कि वो उन्हें टीवी पर देखना चाहते थे। एक्ट्रेस बनने के सफर में उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया और मां ने उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट किया। यहां तक की रिश्तेदार उन्हें ताने मारा करते थे लेकिन उनकी मां ने उनका पूरी तरह से साथ दिया और आज काजल राघवानी भोजपुरी का बड़ा नाम हैं।
310
भोजपुरी में करियर की शुरुआत करने को लेकर काजल राघवानी ने बताया था कि उन्हें गुजराती फिल्म के डायरेक्टर विपुल शाह ने भोजपुरी में काम करने का मौका दिलवाया था। भोजपुरी में उनकी पहली फिल्म सुगना थी, जो कि 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। हालांकि, फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन काजल की एक्टिंग को लोगों खूब पसंद किया था।
410
काजल भोजपुरी की पहली फिल्म शूट करने के किस्से को शेयर करते हुए बताया था कि वो पहली बार छपरा फिल्म शूट के लिए ट्रेन से गई थीं। चूंकि, उन्हें भोजपुरी नहीं आती थी तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें सेट पर ही शब्दों को याद करवाते थे और साथ ही उनके मतलब भी बताते थे। ऐसे ही काजल राघवानी ने भोजपुरी सीखी और आज वो इस भाषा समझ भी लेती हैं और बोल भी लेती हैं।
510
काजल राघवानी ने इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के उन एक्टर और एक्ट्रेस के बार में बताया, जो उनके फेवरेट हैं। वो बताती हैं कि सलमान खान को काजल बहुत पसंद करती हैं और उनके साथ काम भी करना चाहती हैं। इसके साथ ही माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और रानी मुखर्जी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बचपन से ही इन एक्ट्रेस की तरह बनने का ख्वाब देखा है। इससे ये कहा जा सकता है कि काजल की ये एक्ट्रेस आइडल हैं।
610
फैन फॉलोइंग को लेकर काजल राघवानी कहती हैं कि आज उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। पहले वो घर से बाहर अकेले निकल जाया करती थीं, लेकिन आज वो बाहर अकेले नहीं जा सकती हैं। चारों तरफ उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ हो जाती है। जब भी किसी फिल्म की शूटिंग होती है तो भीड़ ज्यादा बढ़ने के कारण उन्हें पैकअप करना पड़ता था बीच में ही शूटिंग रोकनी पड़ती थी।
710
तमाम परेशानियों के बावजूद काजल राघवानी अपने फैंस को काफी पसंद करती हैं और वो उनसे काफी खुश भी हैं और हो भी क्यों ना क्योंकि आज हर कोई स्टार स्टारडम चाहता है। अच्छी फैन फॉलोइंग चाहता है।
810
काजल राघवानी अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर कहती हैं कि उन्होंने पहले से काफी वेट कम किया है और वो अभी भी कम करेंगी। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं। वो योगा, एक्सरसाइज और डेली वर्कआउट पर ज्यादा ध्यान देती हैं। इसके साथ ही वो अपने खूबसूरती में एक चीज का इस्तेमाल करना नहीं भूलती हैं वो ये हैं कि काजल राघवानी कभी आंखों में काजल लगाना नहीं भूलती हैं। एक्ट्रेस बिना काजल के घर से जल्दी बाहर नहीं निकलती हैं।
910
फिल्म इंडस्ट्री में काजल पॉलिटिक्स को लेकर कहती हैं कि यहां भी पॉलिटिक्स बहुत होती हैं कई बार तो वो भी इसका शिकार हो चुकी हैं, लेकिन वो इसमें नहीं पड़ना चाहती हैं। इसके साथ ही लव लाइफ को लेकर कहती हैं कि इंडस्ट्री में लव लाइफ को लेकर भी काफी प्रॉब्लम होती है। उनका कहना था कि पब्लिक चेहरा होने के नाते एक्टर्स अपनी पर्सनल लाइफ को वक्त नहीं दे पाते हैं।
1010
बहरहाल, काजल राघवानी अब भोजपुरी का बड़ा नाम बन चुकी हैं। आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फैंस खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos