दरअसल, काजल राघवानी की प्रवेश लाल यादव के साथ ये फोटो किसी फिल्म के शूट के दौरान की है। वैसे, बताते चले इन दिनों वो खेसारी लाल यादव के साथ 'लिट्टी चोखा' की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी जोड़ी को खेसारी के साथ बेस्ट माना जाता है और जब भी दोनों स्टार्स साथ में किसी फिल्म में काम करते हैं तो धमाल मचा जाते हैं।