क्या खेसारी लाल की 'गर्लफ्रेंड' ने कर ली शादी? मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने आईं नजर

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में काजल मांग में सिंदूर लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं। उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 11:42 AM IST
16
क्या खेसारी लाल की 'गर्लफ्रेंड' ने कर ली शादी? मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने आईं नजर

काजल राघवानी को वैवाहिक महिला के रूप में तैयार देख फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि 'क्या आपने शादी कर ली है?' इस फोटो को खुद काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में दिल का निशान बनाया है। 

26

बता दें, काजल राघवानी अक्सर खेसारी लाल यादव के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं, जिसके कारण इससे पहले भी दोनों की शादी को लेकर अफवाहें उड़ती रही है। 

36

अभी जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये उनके किसी अपकमिंग फिल्म के शूट के दौरान की है। गौरतलब है कि भोजपुरी में उनकी और खेसारी की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है।

46

खेसारी और काजल दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। इस वजह से लोग उनके अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ाते हैं। लेकिन, कई बार दोनों ही स्टार्स रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ चुके हैं। 

56

खेसारी ने एक बार कहा था कि काजल उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं। एक्टर सिर्फ चंदा देवी के पति हैं और उनके अलावा किसी और के नहीं।  

66

बता दें, खेसारी रियल लाइफ में शादीशुदा हैं और दो बच्चों एक बेटा और एक बेटी के पिता है। उनकी बेटी कृति फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वो खेसारी के साथ 'दुल्हनिया गंगा पार के' में नजर आ चुकी हैं। उनको बेस्ट डेब्यू चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिल चुका है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos