चेहरे पर काले धब्बे और बिना शादी के सिंदूर लगाए दिखी एक्ट्रेस, बोली-'जैसी भी हूं खुद पर गर्व है'

मुंबई. भोजपुरी की क्वीन काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें वो गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर ब्लैक डॉट यानी काले धब्बे देखने के लिए मिल रही हैं। हालांकि, इससे पहले कभी भी एक्ट्रेस चेहरे पर ऐसे काले निशान नहीं देखे गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2020 8:07 AM IST
18
चेहरे पर काले धब्बे और बिना शादी के सिंदूर लगाए दिखी एक्ट्रेस, बोली-'जैसी भी हूं खुद पर गर्व है'

काजल राघवानी ने इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा है,'भगवान ने मुझे जैसे बनाया है मैं खुद वैसे ही स्वीकारती हूं। मैं जो भी हूं जैसी भी हूं मैं हूं। मुझे खुद पर गर्व है।' 

28

काजल राघवानी की इन फोटोज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैम खेसारी के साथ भी फोटो शेयर कीजिए।' वहीं, कई खुद को उनका बड़ा फैन बता रहे हैं। उनके लुक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

38

काजल राघवानी इस फोटो में मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने भी दिखाई दे रही है, जो कि सवाल खड़ा कर रहे हैं कि उन्होंने बिना शादी किए ऐसा क्यों किया हुआ है? 

48

ऐसे में बता दें, काजल राघवानी इन दिनों खेसारी लाल यादव के साथ अपकमिंग फिल्म 'लिट्टी चोखा' की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें वो खेसारी की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं।

58

सेट से काजल राघवानी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। खेसारी और काजल की जोड़ी लोगों को इतनी पसंद आती है कि वो उनके रिलेशनशिप और शादी की अफवाहें फैला देते हैं। 

68

लेकिन, दोनों ही स्टार्स ने रिलेशनशिप की बात को नहीं कबूला है। उन्होंने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है। 

78

खेसारी और काजल की जोड़ी ने साथ में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसलिए, लोगों को ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस ही खेसारी की रियल वाइफ हैं, लेकिन रियल लाइफ में खेसारी दो बच्चों के पिता हैं और उनकी पत्नी का नाम चंदा देवी है। 

88

चंदा देवी से खेसारी की शादी फिल्मों में आने से पहले ही हुई थी। उन्होंने एक्टर के दुख-सुख में बराबर साथ दिया है। खेसारी इस बात का जिक्र कई बार इंटरव्यूज में कर चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos