मोनालिसा ने पति के साथ मनाई चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी, एक-दूसरे को यूं खिलाया केक, PHOTOS

मुंबई. भोजपुरी की बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस कही जाने वाली मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास ने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ चौथी वेडिंग एनीवर्सरी सेलिब्रेट की। दोनों ने 17 जनवरी, 2017 में बिग बॉस के घर में शादी की थी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है, जिसमें वो दोनों काफी रोमांटिक दिख रहे हैं और एक-दूसरे को मुंह से ही केक खिलाते दिख रहे हैं। शादी की सालगिरह पर उन्होंने चॉकलेट केक काटा। मोनालिसा ने लिखा रोमांटिक कैप्शन...

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2021 10:24 AM IST
18
मोनालिसा ने पति के साथ मनाई चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी, एक-दूसरे को यूं खिलाया केक, PHOTOS

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए। आई लव यू बेबी।' वहीं, विक्रांत ने भी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है और पत्नी मोनालिसा को विश करते हुए कैप्शन लिखा।  

28

विक्रांत सिंह ने कैप्शन के साथ लिखा, 'अच्छा सुनो, शादी की सालगिरह मुबारक हो। मुझे विश्वास है कि जब हम मिले थे तब भगवान का कुछ न कुछ प्लान रहा होगा। प्यार करने और एक-दूसरे का हमेशा साथ देने के लिए।'

38

अगर, मोनालिसा और विक्रांत की लव स्टोरी की बात की जाए तो इन दोनों स्टार्स की मुलाकात पहली बार 2008 में फिल्म 'दूल्हा अल्बेला' के सेट पर हुई थी। इसकी शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कब ऑफ-स्क्रीन भी नजर आने लगी इन्हें खुद पता नहीं चला। 

48

फिल्म का शेड्यूल खत्म होते ही मोनालिसा और विक्रांत काफी दुखी हो गए थे। उनके लिए एक-दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया था। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर दिया था और कुछ सालों तक दोनों लिव इन में भी रहे। बाद में बिग बॉस के सीजन 10 में दोनों ने शादी का फैसला किया और आज वो अपनी जिंदगी को हंसी-खुशी के साथ जी रहे हैं। 

58

शो में शादी करने के फैसला पर लोगों ने दोनों स्टार्स को जमकर ट्रोल किया था कि उन्होंने पैसों के लिए शादी की है। मगर मोनालिसा का कहना था कि वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए शादी की है। 

68

बहरहाल, विक्रांत और मोनालिसा की शादी को चार साल पूरे हो गए हैं और इनका रिश्ता अच्छा चल रहा है। एक्ट्रेस अब फैमिली प्लानिंग की भी तैयारी कर रही हैं। उन्होंने पिछले साल कहा था कि वो जल्दी से अपने सारे काम निपटा लेना चाहती हैं। इसके बाद फैमिली के बारे में सोचेंगी।

78

ऐसे में मोनालिसा के फैंस को उस दिन का बेसब्री से इंतजार है, जब वो अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर करेंगी। वहीं, अगर मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो टीवी सीरियल 'नमक इश्क का' में नजर आएंगी। 

88

टीवी सीरियल 'नमक इश्क का' में एक डांसर की कहानी को दिखाया जाएगा। इसमें मोनालिसा नेगेटिव भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले उन्होंने टीवी शो 'नजर' में डायन की भूमिका अदा की थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos