माथे पर बिंदी, बालों में गजरा, साड़ी में मोनालिसा का दिखा बंगाली स्टाइल, ऐसे मनाई जन्माष्टमी

मुंबई. हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी के तैयार की जबरदस्त धूम लोगों के बीच देखने के लिए मिली। इस बार जन्माष्टमी को दो दिन मनाया गया है। 11 और 12 अगस्त को लोगों ने अपने-अपने तरीके से जन्माष्टमी मनाई। ऐसे में इस त्योहार की जबरदस्त धूम सेलेब्स के बीच भी देखने के लिए मिली। ऐसे में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 10:19 AM IST
15
माथे पर बिंदी, बालों में गजरा, साड़ी में मोनालिसा का दिखा बंगाली स्टाइल, ऐसे मनाई जन्माष्टमी

इसमें वो माथे पर बिंदी, बालों में गजरा लगाए कोलकाता की साड़ी में नजर आ रही हैं। इसमें उनका बंगाली लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

25

मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के साथ ही फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। बता दें, एक्ट्रेस बंगाल से ही ताल्लुक रखती हैं। 

35

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों से की थी। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी में एंट्री की। यहां उन्हें 'दुल्हा अलबेला' से पहचान मिली। इसमें उनके साथ उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत ने लीड रोल प्ले किया था। 

45

विक्रांत सिंह और मोनालिसा की पहली मुलाकात इसी फिल्म में हुई थी। इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आए और 2017 में बिग बॉस के घर में शादी कर ली थी। 

55

बहरहाल, अगर मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो लॉकडाउन से पहले हिंदी टीवी सीरियल 'नजर 2' में काम कर रही थीं। कोरोना और लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग को रोक दिया गया था। हालांकि, अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और स्टार्स अपने-अपने काम पर वापस लौट रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos