ये हैं मोनालिसा के मां और भाई, परिवार के साथ मस्ती करती नजर आई टीवी की 'डायन'

मुंबई. भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली मोनालिसा उर्फ अंतारा बिस्वास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो फैंस के साथ कनेक्ट रहने के लिए कोई ना कोई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी मां और भाई के साथ तस्वीरें शेयर की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में वो अपनी मां और भाई के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इतना नहीं इनमें उनके भाई के साथ पति विक्रांत सिंह राजपूत भी दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने लिखा कैप्शन...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 8:07 AM IST
18
ये हैं मोनालिसा के मां और भाई, परिवार के साथ मस्ती करती नजर आई टीवी की 'डायन'

मोनालिसा ने मां और भाई के साथ फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'रियल ईरावती मेरी मां और दादा (भाई), मिलो रील ईरावती से यानी मैं।'

28

बता दें, मोनालिसा जल्द ही कलर्स के टीवी सीरियल 'नमक इश्क का' में नजर आने वाली हैं। इसमें वो एक बार फिर से नेगेटिव भूमिका प्ले करने वाली हैं। इसमें ईरावती का रोल प्ले करेंगी। 

38

इससे पहले उन्होंने टीवी सीरियल 'नजर' में डायन की भूमिका अदा की थी। इसमें उनके नेगेटिव किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया था। ऐसे में एक बार फिर से नेगेटिव भूमिका में आना फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। 

48

कोलकाता में जन्मी मोनालिसा के सीरियल 'नमक इश्क का' में एक महिला डांसर की कहानी पर प्रकाश डाला गया है, जिसे नाचते हुए देखना तो सब पसंद करते हैं लेकिन उसकी कला को समाज इज्जत नहीं देता है। 
 

58

इस शो के लॉन्चिंग इवेंट में सपना चौधरी को भी बुलाया गया था। इस दौरान सपना ने इस शो के लिए कहा था कि 'नमक इश्क का' को दर्शकों से अच्छा प्यार मिलेगा और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि गांव की छोटी डांसर्स और लड़कियां जो काम करना चाहती हैं उनके मनोबल को बढ़ाएगा। 

68

गौरतलब है कि मोनालिसा ने इससे पहले टीवी रियलिटी शो 'नच बलिए', कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। नच बलिए में उन्होंने पति विक्रांत के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया था। 

78

इसके बाद वो बिग बॉस का हिस्सा बनीं। इसमें उन्होंने लाइफटाइम ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत से शादी करके काफी सुर्खियां बटोरी थी। यहां से उन्हें नेम और फेम दोनों ही मिला है। 

88

इन सबसे पहले मोनालिसा भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस में से एक थीं। उन्होंने भोजपुरी में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हालांकि, अब वो काफी समय से भोजपुरी से दूर हैं और हिंदी टीवी सीरियल्स में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos