पति के साथ पूल में रोमांटिक हुईं मोनालिसा तो एक्टर ने भी पत्नी को उठा लिया गोद में, PHOTOS

मुंबई. भोजपुरी से हिंदी टीवी सीरियल्स तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति के साथ कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसमें वो विक्रांत के साथ रोमांटिक नजर आ रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2020 10:08 AM IST / Updated: Mar 03 2020, 09:35 AM IST
110
पति के साथ पूल में रोमांटिक हुईं मोनालिसा तो एक्टर ने भी पत्नी को उठा लिया गोद में, PHOTOS
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में मोनालिसा ब्लैक बिकिनी में पति विक्रांत के साथ पूल में नजर आ रही हैं और पीछे से उन्हें पकड़कर रोमांटिक दिख रही हैं।
210
इसके अलावा दूसरी फोटोज में विक्रांत मोनालिसा को पानी में ही गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
310
मोनालिसा ने फोटोज शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मुझे वापस ले जाओ।' एक्ट्रेस की ये फोटो पुरानी हैं, जिसे उन्होंने अब शेयर की है। उनकी ये मस्ती भरी तस्वीरें श्रीलंका की है।
410
फोटो शेयर करने के साथ ही मोनालिसा ने इसके साथ हैशटैग लिखा है कि 'श्रीलंका डायरीज' और कैप्शन में भी वो वापस जाने की बात कह रही हैं, तो इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी ये तस्वीरें पुराने हैं।
510
बता दें, मोनालिसा और विक्रांत की शादी को तीन साल भले ही हो चुके हैं, लेकिन इनके बीच प्यार कम नहीं हुआ है। बल्कि इसे बढ़ता ही देखा गया है।
610
मोनालिसा और विक्रांत की शादी बिग बॉस के घर में 2017 में हुई थी, जिसके लिए इनके रिश्ते पर लोगों ने सवाल भी उठाए थे। कहा जा रहा था कि दोनों ने पैसों के लिए झूठी शादी की है।
710
मोनालिसा ने उस वक्त शादी को लेकर इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस शादी के लिए कोई पैसे नहीं लिए हैं बल्कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं, इसलिए शादी की है।
810
अब इनकी शादी को 3 साल हो गए हैं, लेकिन प्यार वैसे ही बरकरार है। इनके बीच हमेशा से ही अच्छा बॉन्ड रहा है।
910
मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत दोनों ही भोजपुरी स्टार्स हैं, लेकिन अब हिंदी टीवी सीरियल्स में काम कर रहे हैं। एक्ट्रेस काफी समय से भोजपुरी से दूर हैं और विक्रांत को आखिरी बार निरहुआ की 'बॉर्डर' (2018) में देखा गया था।
1010
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos