Published : Mar 31, 2020, 03:45 PM ISTUpdated : Apr 02, 2020, 10:58 AM IST
मुंबई. दुनियाभर में इस समय सिर्फ एक ही बात को लेकर दहशत बनी हुई है कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए। कोरोना की वजह से दुनियाभर में हजारों लोगों की जान तक चली गई है। भारत में भी कोरोना से कई लोग संक्रमित हो चुके हैं। आमजन की तरह ही भोजपुरी फिल्मों के स्टार्स भी इस वायरस से बचने के लिए घर में कैद है। फैन्स का मनोरंजन करने के लिए भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार मोनालिसा अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करतीं रहती है। मोनालिसा लंबे से घर में बंद रहने के कारण बोर हो गई हैं।
मोनालिसा ने एक बार फिर घर में वर्कआउट करते फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में वे दो चोटी, ब्लैक शॉर्ट्स और हाथों में डंबल लिए नजर आ रही है।
26
हालांकि, वर्कआउट करते ये फोटो उन्होंने पहले भी शेयर किया था। फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- Each New Day Is A New Opportunity To Improve Yourself... Take It... And Make The Most Of It.... 💪🏻 #goodmorning #selfquarantine #stayhome #stayhealthy #staysaf
36
मोनालिसा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वे बिना मेकअप के की भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
46
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखा- ये उन दिनों की बात है जब मैं स्विमिंग के लिए जाती थी। अभी मैं हर वक्त घर पर ही हूं, आप लोग भी रहिए प्लीज।
56
कुछ लोग मोनालिसा को इस हालात में देखकर गुस्सा भी हो रहे हैं। एक ने लताड़ लगाते हुए कहा- कुच डोनेट करो यार, ये सब मत करो प्लीज। एक ने लिखा- इनको फर्क नहीं पड़ता, इन्हें तो बस अपनी बॉडी दिखानी है।
66
वैसे, सभी स्टार्स की तरह ही मोनालिसा भी फैमिली के साथ घर में ही टाइम स्पेंड कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने पति विक्रांत और सास के साथ फोटो भी शेयर की थी।