Published : Mar 03, 2020, 01:49 PM ISTUpdated : Mar 04, 2020, 12:51 PM IST
मुंबई. भोजपुरी में लूलिया के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस निधी झा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फैन के साथ फोटो शेयर की है। इसमें वो बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस के साथ जो महिला दिखाई दे रही हैं, उसने निधी को एक सोने की रिंग गिफ्ट की है।
निधी झा महिला फैन की फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखती हैं, 'कल मैं एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थी। इस दौरान मुझे चोट लग गई। बिजी शेड्यूल की वजह से मैं हॉस्पिटल में एडमिट नहीं हो सकती थी। ऐसे में मैंने मसाज थैरेपी के लिए अच्छा पैसा जमा कराया।'
28
निधी पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'जिस महिला को मेरी मसाज थेरेपी के लिए बुलाया गया वो काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी और मेरी बड़ी फैन थी। महिला का अच्छा स्वभाव देखते हुए मैंने उसे कुछ साड़ी और रोजाना उपयोग में आने वाले कुछ सामान गिफ्ट किए।'
38
'महिला गिफ्ट पाकर काफी खुश और इमोशनल हो गई। अगले दिन सबसे दिलचस्प बात ये रही कि वो महिला मेरे पास अगले दिन आई तो मेरे लिए अपने साथ एक सोने की रिंग लेकर आई। जब वो मेरे पासा आई तो उसने कहा कि मेरी आपसे एक गुजारिश है कि मैं आपको गिफ्ट देना चाहती हूं और बिना मना किए इसे स्वीकार करें।'
48
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, 'मैं महिला से ये कीमती तोहफा पाने के बाद खुद को रोक नहीं पाई। मेरे इमोशन्स फूट-फूटकर बाहर आने लगे। मैं अपने आपको बहुत खुश नसीब और लक्की मानती हूं कि मेरी इतनी प्यारी महिला से मुलाकात हुई। धन्यवाद सावित्री जी।'
58
बता दें, निधी झा पवन सिंह की फिल्म 'सत्या' में 'लूलिया' के गाने से फेमस हुई थीं। इस गाने ने एक्ट्रेस को एक नई पहचान और नाम दिया। ये गाना इतना हिट हो गया कि एक्ट्रेस को 'लूलिया' के नाम से जाना जाने लगा।
68
अब अगर निधी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों 'पूरनमासी' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फर्स्ट डे शूटिंग की फोटो भी शेयर की थी।
78
निधी झा भोजपुरी में पवन सिंह, चिंटू पांडे और रितेश पांडे जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। वो 'मंदिर वहीं बनाएंगे', 'गैंगस्टर दुल्हनिया' और 'ट्रक ड्राइवर 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।