फिल्मों में गैगस्टर बनना क्यों पसंद करती है पवन सिंह की 'लूलिया', किया खुलासा

Published : Apr 26, 2020, 03:19 PM IST

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा लूलिया के नाम से जानी जाती हैं। वो आज एक विशेष मुकाम पर हैं। खास जब फिल्मों में नेगेटिव किरदार की बात आती है तो निधि का चेहरा डायरेक्टर्स के दिमाग में सबसे पहले आता है। निधि ने फिल्म 'गैंगस्टर दुल्हनिया' में नेगेटिव रोल प्ले किया था। इसमें उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। ऐसे में उन्होंने अपने गैंगस्टर वाले किरदार को लेकर बात की।

PREV
18
फिल्मों में गैगस्टर बनना क्यों पसंद करती है पवन सिंह की 'लूलिया', किया खुलासा

निधि झा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि नेगेटिव भूमिकाओं के लिए इंडस्ट्री में वो सबसे आगे हैं। उन्हें इस तरह के किरदार मिलते हैं और वो इस तरह के किरदार पसंद भी करती हैं। 

28

एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि हीरो के आगे पीछे नाचने से बेहतर है कि आपका एक ऐसा किरदार हो जो आपको अलग खड़ा करे। जिसमें कुछ दम हो।

38

निधि ने बताया कि गैंगस्टर के रूप में दर्शक उन्हें बहुत प्यार करते हैं। नाग-नागिन की फिल्मों में भी डायरेक्टर उन्हें लेना चाहते थे। वो कहती हैं कि एक कलाकार होने के नाते उन्हें काम करना ही है, लेकिन ये चुनौतीपूर्ण किरदार जब वो करती हैं तो उनका कद एक कलाकार के रूप में और मजबूत होता है।

48

निधि आज भोजपुरी की उन एक्ट्रसेस में से एक हैं, जिनके पास कई प्रोजक्ट्स भी हैं। अभी तक की फिल्मों में उनके काफी दमदार कैरेक्टर्स रहे हैं। निधि हर तरह के रोल में आसानी से फिट हो जाती हैं फिर वो चाहे हीरोइन का हो या फिर विलेन का।

58

निधि झा कहती हैं कि एक एक्टर होने के नाते उन्हें 100 फीसदी एक्टिंग करनी है और हर रूप में खुद को साबित करना होता है।

68

निधि झा ने भोजपुरी में बहुत कम ही समय में अपना स्थान बनाया है। उन्हें सिनेमा में पवन सिंह के साथ सॉन्ग 'लूलिया' से पहचान मिली थी। 

78

एक्ट्रेस ने पवन सिंह की फिल्म 'गदर' से भोजपुरी में सिनेमा में एंट्री की थी। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी गया था। वो चिंटू पांडे के साथ भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने अधिकतर फिल्में रितेश पांडे और पवन सिंह के साथ की है। 

88

फोटो सोर्स- गूगल।

Recommended Stories