PHOTOS: भोजपुरी की लूलिया को लगी हल्दी, पीली साड़ी और फूलों के गहनों में निधि झा ने दिखाया स्वैग

मुंबई. बॉलीवुड के साथ ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों की लूलिया कही जाने वाली एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi jha) शादी के बंधन में बंधन में जा रही है। वे अपने मंगेतर यश कुमार (Yash kumar) के साथ 2 मई को फेरे लेंगी। बता दें कि निधि के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके है। बीते दिनों उनकी हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ। उनकी इस सेरेमनी के कई सारे फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि निधि अपनी हल्दी सेरेमनी में पीली साड़ी के साथ फूलों के गहनें और गॉगल लगाए स्वैग दिखाती नजर आ रही है। नीचे देखें निधि झी की हल्दी सेरेमनी की इनसाइड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2022 5:10 AM IST
17
PHOTOS: भोजपुरी की लूलिया को लगी हल्दी, पीली साड़ी और फूलों के गहनों में निधि झा ने दिखाया स्वैग

निधि झा ने अपनी हल्दी सेरेमनी फैमिली और फ्रेंड्,स के साथ धूमधआम से मनाई। इस दौरान निधि पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। 

27

निधि झा की हल्दी सेरेमनी की कई फोटोज वायरल हो रही है। इस दौरान घरवालों ने उन्हें हल्दी लगाई और शगुन भी दिया। 

37

हल्दी सेरेमनी में निधि झा को हल्दी लगाते वक्त उनकी कुछ रिश्तेदार उनसे मस्ती-मजाक भी करती नजर आई। सभी ने मिलकर खूब मौज की।

47

निधि झा अपनी हल्दी सेरेमनी की थीम पीली ही रखी थी। इस दौरान वे पीली साड़ी के साथ मैचिंग फूलों की ज्वैलरी में नजर आई।

57

बता दें कि निधि झा अपने मंगेतर यश कुमार मिश्रा से 2 मई को शादी करने जा रही है। बता दें कि दोनों पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में हैं।

67

निधि झा की ये पहली शादी है जबकि यश कुमार की ये दूसरी शादी है। इससे पहले यश ने भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह से शादी की थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया था।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos