बता दें कि साल 2006 में पाखी हेगड़े ने 'एक और शपथ' फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था। आज वो एक्टिंग से दूर भोजपुरी मूवीज को प्रोड्यूस करने का काम कर रही हैं। हालांकि, अब वो वापसी कर चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'विवाह' में एक आइटम सॉन्ग 'तेरे सीने में लगता है दिल नहीं' को करते देखा गया था। यह गाना अब यूट्यूब पर भी रिलीज हो चुका है। पाखी हेगड़े आखिरी बार साल 2017 में भोजपुरी फिल्म 'पवन राजा' में नजर आई थीं।