तीन साल से फिल्मों में नहीं दिखी भोजपुरी एक्ट्रेस, तलाक के बाद अब अकेले कर रही बच्चों की परवरिश

मुंबई. भोजपुरी की 'ड्रीम गर्ल' कही जाने वाली एक्ट्रेस पाखी हेगड़े फिल्मों से करीब 3 साल से दूर हैं। अक्सर अब उन्हें ज्यादातर मूवीज में कैमियो करते हुए देखा जाता है। आखिरी बार उन्हें फिल्म 'बलमा बिहार वाला 2' (2016)में देखा गया था। वहीं, अगर खबरों की मानें तो अब वे कमबैक कर रही हैं। कहा जा रहा है कि पाखी जल्द ही फिल्म 'वो लड़की बहुत याद आती है' में नजर आएंगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2019 1:06 PM IST
14
तीन साल से फिल्मों में नहीं दिखी भोजपुरी एक्ट्रेस, तलाक के बाद अब अकेले कर रही बच्चों की परवरिश
अब पाखी भोजपुरी फिल्मों में बहुत कम ही नजर आती हैं। दरअसल, वे एक्टिंग के अलावा बतौर प्रोड्यूसर और फायनेंस के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं। पाखी शादीशुदा हैं और उनका पति से तलाक हो चुका है और वे दो बच्चों की मां हैं। अपने दो बच्चों के साथ पाखी मुंबई में रहती हैं।
24
शुरुआती दिनों में पाखी ने दिनेश लाल यादव (निरहुआ) के साथ जोड़ी बनाई थी। दोनों को पहली बार एक साथ फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' में देखा गया था। इस मूवी से इनकी जोड़ी हिट रही थी। इसके बाद दोनों ने साथ में कई फिल्में, 'शिवा', 'निरहुआ नंबर 1', परिवार, कैसे कही तोहरा से प्यार हो गईल, सात सहेलियां, निरहुआ चलल ससुराल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
34
पाखी और निरहुआ के अफेयर की भी खबरें मीडिया में खूब रही हैं। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जाता है पति से तलाक लेने के बाद उन्होंने निरहुआ से शादी की है।
44
पाखी अब तक लगभग 60 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों काम कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने लगभग 12 भाषाओं में फिल्में की हैं। जिनमें से एक पंजाबी और अंग्रेजी फिल्म 'वुमन फ्रॉम द ईस्ट' को कई सारे अवार्ड्स भी मिल चुके हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos