मुंबई. भोजपुरी की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो काफी मायूस और लोगों को गलती ना करने की हिदायत दे रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को कोरोना का डर सता रहा है और वो लोगों से अपील कर रही हैं कि सभी अपना मास्क हमेशा साथ रखें।
वीडियो में रानी चटर्जी कहती दिख रही हैं कि वो हर दिन सभी को मास्क पहनन और सेनिटाइजर साथ रखने की नसीहत दे रही हैं, लेकिन अब जब खुद को ट्रैवल करना हुआ तो अपना मास्क घर पर भूल गईं।
28
दरअसल, रानी चटर्जी हाल ही में कोलकाता जा रही थीं। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बता रही हैं कोरोना की वजह से एयरपोर्ट खाली है और वो मास्क लाना भूल गई हैं। इसकी वजह से वो डर गई हैं।
38
इतना कहने के बाद रानी चटर्जी जोर-जोर से रोने लगती हैं। वीडियो शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में।'
48
वीडियो देखने के बाद रानी के फैंस काफी परेशान हो गए और कमेंट्स में नसीहत दे रहे हैं कि वो अपना मुंह रूमाल या टीशु पेपर से ढक कर रखें।
58
दूसरे ने रानी से कहा, 'नया खरीद लो', वहीं, एक ने लिखा, 'हे भगवान! अपना मुंह ढक कर रखो और अपना ख्याल रखना।' इसी तरह से लोग तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
68
बहरहाल, रानी चटर्जी खुद का काफी ख्याल रखती हैं, वो अपने आपको फिट रखने के लिए जिम में भी घंटों पसीना बहाती हैं। जिम से फोटो और वीडियोज एक्ट्रेस अक्सर शेयर करती रहती हैं।
78
वहीं, अगर रानी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो काफी समय से भोजपुरी सिनेमा से दूर हैं, लेकिन 'खतरों के खिलाड़ी 10' का हिस्सा रह चुकी हैं।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।