विजय आनंद ने रानी चटर्जी और पाखी हेगड़े के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- जितेश दुबे और अजय कुमार की हिट जोड़ी लेकर आ रही है धमाकेदार भोजपुरी फिल्म तेरी आंखों में वो जादू है। मल्टीस्टारर फिल्म में दिखेगा विनय, रानी, पाखी, गुंजन, सुदीप और प्रिंस का जलवा। भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के मशहूर निर्माता जितेश दुबे और निर्देशक अजय कुमार की हिट जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। इनकी जोड़ी अपनी नई मल्टीस्टारर फिल्म के जरिए धमाल मचाने वाली है, जिसका निर्माण श्री कृष्णा क्रिएशन के बैनर तले होने वाला है।