इस तरह के ताने सुनकर 'मस्तराम' की एक्ट्रेस ने मारा यूटर्न, अफवाह फैलाने वालों की ऐसे कर दी बोलती बंद

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) लंबे समय से काम ना मिलने के कारण सुर्खियों में बनी हुई थी। 'मस्तराम' (Mastram) वेब सीरीज में काम अकरने के बाद उन्हें ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में नहीं देखा गया तो लोगों को लगने लगा कि रानी को अब काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्होंने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए सबी के सामने एक राज खोला है। उनके हाथ भोजपुरी एक्टर विजय आनंद की अपकमिंग फिल्म तेरी आंखों में वो जादू है (Teri Ankho Mein Woh Jaadu Hai) लगी है। इस फिल्म में रानी के साथ पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस बात की जानकारी खुद विजय आनंद ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। आपको बता दें कि कुछ पहले ही रानी चटर्जी का ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया था जबकि खबर थी कि दोनों के परिवारवालों ने शादी तक की तैयारियां शुरू कर दी थी। नीचे पढ़े आखिर क्यों टूटा रानी का रिश्ता और उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें...

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2021 11:29 AM IST
19
इस तरह के ताने सुनकर 'मस्तराम' की एक्ट्रेस ने मारा यूटर्न, अफवाह फैलाने वालों की ऐसे कर दी बोलती बंद

विजय आनंद ने रानी चटर्जी और पाखी हेगड़े के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- जितेश दुबे और अजय कुमार की हिट जोड़ी लेकर आ रही है धमाकेदार भोजपुरी फिल्म तेरी आंखों में वो जादू है। मल्टीस्टारर फिल्म में दिखेगा विनय, रानी, पाखी, गुंजन, सुदीप और प्रिंस का जलवा। भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के मशहूर निर्माता जितेश दुबे और निर्देशक अजय कुमार की हिट जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। इनकी जोड़ी अपनी नई मल्टीस्टारर फिल्म के जरिए धमाल मचाने वाली है, जिसका निर्माण श्री कृष्णा क्रिएशन के बैनर तले होने वाला है। 

29

रानी चटर्जी की बात करें तो इसी साल वेलेंटाइन डे पर मनदीप के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में रानी ने खुलासा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि दोनों इस साल शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

39

स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के हिसाब से रानी और मनदीप लंबे समय से रिश्ते में थे। दोनों के रिलेशनशिप में उनका परिवार भी शामिल था। दोनों का परिवार चाहता था कि वे शादी के बंधन में बंध जाएं। हालांकि दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है।

49

रिपोर्ट्स की मानें तो रानी ने मनदीप से अब शादी करने से मना कर दिया है। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप किस वजह से हुआ यह बात अभी सामने नहीं आई है।
 

59

आपको बता दें कि मनदीप के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले रानी चटर्जी का नाम भोजपुरी स्टार रवि किशन और पवन सिंह के साथ ही जुड़ चुका है।

69

कुछ साल पहले रवि किशन और रानी चटर्जी को साथ में देखा गया था, तब उन्होंने रानी की शादी को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर उनकी शादी नहीं हुई होती तो वे उनसे शादी कर लेते। इतना कहने के बाद रवि किशन, रानी के साथ रोमांटिक हो गए थे और kiss करके प्यार भी जताया था।

79

बता दें कि रवि किशन और पवन सिंह के साथ रानी चटर्जी ने 'देवरा बड़ा सतावेला' जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन काफी समय से रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्मों से दूरियां बनाई हुई है और अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।

89

यह बात शायद कम ही लोग जानते हैं कि रानी चटर्जी एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका असली नाम सबीहा है और उन्होंने अपना नाम बदल लिया है। रानी ने बताया था कि वो 14 साल की उम्र से ही भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही हैं। 2004 में जब वो 'ससुरा बड़ा पैइसावाला' फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो इस दौरान एक ऐसी घटना हुई कि उनका नाम बदल गया।

99

रानी ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के लिए वो बाहर गई थीं। वहां, उन्हें मंदिर में सिर पटकने का सीन शूट करना था। डायरेक्टर को लगा कि उनके नाम की वजह से दिक्कत आ सकती है। शूटिंग के दौरान मौजूद लोगों और मीडिया ने जब एक्ट्रेस का नाम पूछा तो डायरेक्टर ने बोल दिया 'रानी'।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos