जब 18 किलो का लहंगा पहन दुल्हन बनी 'लेडी सिंघम', यूजर बोला-'प्रपोज करने के लिए क्या करना होगा'

मुंबई. भोजपुरी की 'लेडी सिंघम' कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी अक्सर अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। रानी भोजपुरी में लोहा मनवाने के बाद अब हिंदी सिनेमा की तरफ रुख कर रही हैं। कई बार वो बॉलीवुड में काम करने की इच्छा भी जता चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ के चलते भी कई बार सुर्खियों में रही हैं। फैंस उनकी लाइफ पार्टनर के बारे में बड़े ही इच्छुक रहते हैं। वो फैंस के साथ कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 8:51 AM IST
17
जब 18 किलो का लहंगा पहन दुल्हन बनी 'लेडी सिंघम', यूजर बोला-'प्रपोज करने के लिए क्या करना होगा'

रानी चटर्जी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दुल्हन के जोड़े में फोटो शेयर की है। इस लिवाज में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। रानी के लहंगे की खास बात ये है कि ये 18 किलो का है। 
 

27

18 किलो के इस लहंगे में रानी का दुल्हन अवतार फैंस का बहुत पसंद आ रहा है। गुलाबी रंग के इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने सफेद और गुलाबी बॉर्डर की नेट की चुनरी भी कैरी की है। 

37

कुंदन का हैवी चोकर नेकपीस और माथपट्टी के साथ नथ पहने रानी चटर्जी पूरे दुल्हन लुक में तैयार हैं। वहीं, रानी हाथों में कलीरे पहनना भी नहीं भूली हैं। इसमें उनके लुक की सब तारीफ कर रहे हैं।

47

कुंदन का हैवी चोकर नेकपीस और माथपट्टी के साथ नथ पहने रानी चटर्जी पूरे दुल्हन लुक में तैयार हैं। वहीं, रानी हाथों में कलीरे पहनना भी नहीं भूली हैं। इसमें उनके लुक की सब तारीफ कर रहे हैं।

57

बता दें, रानी चटर्जी ने एक बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया था कि वो किसी टीवी एक्टर के साथ रिलेशनशिप में हैं और इस साल के आखिरी में शादी कर सकती हैं। उन्होंने इस मिस्ट्री मैन के नाम को लेकर कहा था कि वो इसके बारे में वक्त आने पर खुलासा करेंगी।

67

अब ऐसे में देखना ये होगा कि रानी चटर्जी इस साल शादी करती हैं या नहीं। क्योंकि, कई स्टार्स की शादी कोरोना के चलते पोस्टपोन हो गई। 

77

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos