बता दें कि रानी अब तक भोजपुरी इंडस्ट्री में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। इस इंडस्ट्री की यह पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वो निरहुआ, रवि किशन, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। करियर के शुरुआती दिनों में उनकी और रवि किशन की जोड़ी हिट मानी जाती थी, दोनों को लोग बडे़ पर्दे पर साथ देखना काफी पसंद करते हैं। रवि किशन और रानी चटर्जी की जोड़ी फिल्म 'देवरा बड़ा सतावेला' से हिट हुई थी। इसमें उन्होंने रवि की पत्नी का रोल प्ले किया था।