जानें आखिर फैंस को क्यों सता रही इस एक्ट्रेस की चिंता, बोली-मैं अब सबकुछ कर देना चाहती हूं खत्म

मुंबई. भोजपुरी की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने सोशल मीडिया को छोड़ने की बात कही है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस काफी बेचैन हो गए हैं और उनसे सोशल मीडिया ना छोड़ने के लिए कह रहे हैं। वो उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि रानी फेसबुक, इंस्टाग्राम ना छोड़ें। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2020 5:57 AM IST
15
जानें आखिर फैंस को क्यों सता रही इस एक्ट्रेस की चिंता, बोली-मैं अब सबकुछ कर देना चाहती हूं खत्म

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे ऐसा लगता है कि मैं धीरे-धीरे फेसबुक इंस्टाग्राम से नफरत करने लगी हूं...मुझे लगता है कि अब सबकुछ खत्म कर देना चाहिए..।'
 

25

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के जरिए रानी ने अपने मन की बात कही है। उन्हें ऐसा लगता है कि अब वो फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से नफरत करने लगी हैं। 

35

एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद रानी के फैंस बेचैन हो गए हैं और वो कॉमेंट्स कर उनके इस पोस्ट के पीछे का कारण पूछ रहे हैं। इसके साथ ही वह रानी चटर्जी से सोशल मीडिया नहीं छोड़ने का भी आग्रह कर रहे हैं।

45

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी रानी चटर्जी की फैन फॉलोइंग गजब की है। अपने वर्कआउट विडियो और फोटो से रानी फैंस को अक्सर मोटिवेट करती रहती हैं।

55

बता दें कि रानी अब तक भोजपुरी इंडस्ट्री में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। इस इंडस्ट्री की यह पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वो निरहुआ, रवि किशन, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। करियर के शुरुआती दिनों में उनकी और रवि किशन की जोड़ी हिट मानी जाती थी, दोनों को लोग बडे़ पर्दे पर साथ देखना काफी पसंद करते हैं। रवि किशन और रानी चटर्जी की जोड़ी फिल्म 'देवरा बड़ा सतावेला' से हिट हुई थी। इसमें उन्होंने रवि की पत्नी का रोल प्ले किया था।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos