Exclusive:कास्टिंग काउच पर भोजपुरी एक्ट्रेस का खुलासा, बताया डायरेक्टर ने फोन पर कही थी ऐसी बातें

मुंबई. भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष', 'मेहंदी लगा के रखना' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ऋतु सिंह इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में से एक हैं। फिल्मों में उनकी एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है। जिस तरह से वो अपने किरदार को निभाती हैं कि पता ही नहीं चलता कि वो रियल है या रील। अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली ऋतु सिंह ने हाल ही में एशियानेटन्यूज हिंदी डॉट कॉम के एंटरटेनमेंट डेस्क से बातचीत की और इस बीच उन्होंने शुरुआती दिनों में संघर्षों के दौरान हुई दिक्कतों के बारे में बताया।   
 

Rahul Yadav | Published : Jun 13, 2020 10:15 AM IST / Updated: Jun 13 2020, 04:14 PM IST
17
Exclusive:कास्टिंग काउच पर भोजपुरी एक्ट्रेस का खुलासा, बताया डायरेक्टर ने फोन पर कही थी ऐसी बातें

ऋतु सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच को लेकर कहा, 'करियर के शुरुआती दिनों में मैं भी इस चीज का सामना कर चुकी हूं। मुझे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था।'
 

27

डायरेक्टर ने जैसे ही ऋतु सिंह को कॉम्प्रोमाइज करने की बात कही तो उन्होंने उससे पूछा कि ये कॉम्प्रोमाइज क्या होता? इस पर डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को कहा कि ये सभी एक्ट्रेस को करना पड़ता है और जो आज सफल हैं वो भी यहीं से गुजरी हैं। 

37

ऋतु बताती हैं, 'शुरुआती दिनों मैं कभी भी फिल्मों में ऑडिशन के लिए जाती थी तो मेरे मम्मी पापा मेरे साथ जाया करते थे। ऐसे में गोरखपुर में एक दिन रवि किशन की फिल्म की शूटिंग हो रही थी। मैं वहां काम के लिए गई और डायरेक्टर से कहा कि मेरे लिए कोई काम हो तो बताइए।'

47

'डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि ये भीड़ है यहां खड़े हो जाओ। इसके बाद हमारे एक फैमिली फ्रेंड्स ने मेरी मदद की। इस फ्रेंड ने फिर रवि किशन की फिल्म के डायरेक्टर से बात की और मिलवाया। डायरेक्टर ने फोन पर कई प्वॉइंट्स बताए और कहा कि इसमें कंफर्टेबल हो तो आगे बढ़ जाओगी।'
 

57

ऋतु बताती हैं, 'मैनें उनसे तुरंत पूछा सर ये बताइए ये कॉम्प्रोमाइज क्या है। डायरेक्टर ने कहा कि ऋतु हर एक्ट्रेस को यहां से गुजरना पड़ता है। स्टार बनने के लिए ऐसी चीजें करनी पड़ती हैं। मैं फोन पर रोती रही और उनकी बातें सुनती रही। लेकिन मन में सोच लिया था कि अगर मैं इंडस्ट्री के लायक होंउंगी तो काम करुंगी नहीं तो छोड़कर आगे बढ़ जाउंगी। क्योंकि मैं पढ़ी लिखी थी कि आगे मुझे और भी काम मिल सकते थे।'

67

'इसी सोच के साथ आज मैं आगे बढ़ चुकी हूं औैर इंडस्ट्री में काम भी कर रही हूं।' बता दें, ऋतु सिंह ने भोजपुरी में अंजना सिंह की फिल्म 'दिलदार सांवरिया' से भोजपुरी में डेब्यू किया था। अब तक वो अरविंद अकेला (कल्लू), खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।   

77

एक्ट्रेस ऋतु सिंह, फोटो सोर्स-गूगल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos