प्रेग्नेंसी टाइम को परिवार के साथ इन्जॉय कर रही भोजपुरी की आइटम क्वीन, मां, नानी संग दिखीं

मुंबई. भोजपुरी की आइटम क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस सीमा सिंह 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं। उनकी शादी को ढाई साल हो चुके हैं। शादी के बाद से उन्होंने भोजपुरी सिनेमा से दूरियां बना ली, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस को खुद से जुड़े अपडेट्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर देती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी मां और नानी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें प्रेग्नेंट सीमा सिंह उनके साथ बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। परिवार के साथ इन्जॉय कर रहीं प्रेग्नेंट टाइम...

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2021 8:12 AM IST
19
प्रेग्नेंसी टाइम को परिवार के साथ इन्जॉय कर रही भोजपुरी की आइटम क्वीन, मां, नानी संग दिखीं

अगर सीमा सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन दिनों नजर डाली जाए तो वो पति सौरव और परिवारवालों के साथ अपने प्रेग्नेंसी टाइम को इन्जॉय कर रही हैं। 

29

नए साल 2021 की शुरुआत एक्ट्रेस ने मंदिर में देवी मां के दर्शन करके की थी। साल 2020 किसी के लिए भी अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में सभी को 2021 से काफी उम्मीदें हैं। 

39

बहरहाल, अगर सीमा सिंह के नानी और मां के साथ शेयर की गई फोटो की बात की जाए तो उसमें उन्होंने ब्लैक कलर का टॉप पहना हुआ है और साथ ही एक प्यारी सी स्माइल देते हुए नजर आ रही हैं। उस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'मां और नानी।'

49

सीमा सिंह को अक्सर पति सौरव के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके देखा जाता रहा है। दोनों ने 13 मार्च, 2019 को शादी की थी। जितनी इंटरेस्टिंग इनकी जोड़ी है उतनी ही प्यारी इनकी लव स्टोरी भी रही है। 

59

जहां सीमा सिंह पेशे से एक एक्ट्रेस हैं वहीं, सौरव पेशे से एक बिजनेसमैन हैं, लेकिन दोनों ही कभी प्रोड्यूसर बनना चाहते थे। दोनों की यही समानता एक-दूसरे के नजदीक ले आई। 

69

सीमा सिंह की पहली मुलाकात एक इवेंट के दौरान पटना में हुई थी। शो कैंसिल हो जाने के कारण एक्ट्रेस काफी उदास थी और सौरव उन्हें दिलासा दे रहे थे। यहीं पर दोनों ने एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया और फिर बातों का सिलसिला शुरू हो गया था। 

79

सीमा ने शुरुआती दिनों में सौरव से दोस्ती होने के बाद उनके साथ अपनी फ्यूचर प्लानिंग शेयर की थी और उन्हें बताया था कि वो फिल्म मेकर बनना चाहती थीं। सौरव पेशे से एक बिजनसमैन हैं, वो भी तब एक फिल्म निर्माता ही बनना चाहते थे। दोनों की सोच और बातें एक-दूसरे से मिलती गई और इसी वजह से वो करीब आ गए। 

89

सीमा सिंह ने बताया था कि इसके बाद सौरव ने सीमा के लिए एक डांसिंग शो 'डांस घमासान' लॉन्च किया था। शो के शूट के आखिरी दिन सौरव ने सीमा को सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। उनके इस प्रपोजल को वो मना नहीं कर पाईं। एक्ट्रेस के फैसले का उनके गुरु कानू दा ने भी सपोर्ट किया। 

99

अंत में किया क्या बचा था फिर सौरव और सीमा सिंह ने शादी कर ली और अब उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। वो भी पैरेंट्स बनने के लिए काफी उत्सुक हैं। उनके परिवारवाले भी इस पल का बेसब्र से इंतजार कर रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos