'मस्तराम' की हीरोइन के बोल्ड किरदार पर बोली ये भोजपुरी एक्ट्रेस, 'वो तो शुरू से ही बोल्ड रही हैं..'

मुंबई. भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी हाल ही में वेबसीरीज 'मस्तराम' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें एक्ट्रेस का किरदार काफी बोल्ड था, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में बनी हुई हैं। चारों तरफ लोग उनके इस किरदार की ही बात कर रहे हैं। इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने रानी के 'मस्तराम' वाले किरदार राजकली के बारे में बात की है और अपना मिला जुला रिएक्शन दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2020 8:41 AM IST / Updated: Jul 28 2020, 02:46 PM IST
16
'मस्तराम' की हीरोइन के बोल्ड किरदार पर बोली ये भोजपुरी एक्ट्रेस, 'वो तो शुरू से ही बोल्ड रही हैं..'

खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकीं स्मृति सिन्हा ने कहा है कि वह (रानी चटर्जी) शुरू से ही बोल्ड रही हैं, लेकिन मस्तराम में अपने इरोटिक सीन में वह बिल्कुल भी अपीलिंग नहीं लग रही हैं। 

26

एक लाइव चैट के दौरान फैंस द्वारा रानी के बोल्ड किरदार के बारे में सवाल करने पर स्मृति सिन्हा ने कहा कि इसको लेकर उनकी मिली जुली प्रतिक्रिया है।

36

स्मृति ने कहा कि रानी सच में बहुत पहले से ही बोल्ड रही हैं। उनको बोल्ड किरदार शायद अपने पर सूट कर रहा होगा, लेकिन 'मस्तराम' में जो निर्देशक का काम था वह उन्हें थोड़ा उन्नीस लगा।

46

स्मृति सिन्हा ने जवाब देते हुए आगे कहा कि रानी चटर्जी अपनी फिल्मों में कितनी खूबसूरत और हॉट लगती हैं। लेकिन, 'मस्तराम' में उनका इरोटिक सीन बिल्कुल भी अपीलिंग नहीं लग रहा है। रानी बिल्कुल भी अपीलिंग नहीं लग रहीं। इसके साथ ही स्मृति ने निर्देशक के काम को थोड़ा कमजोर बताया है। 
 

56

ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ दर्शकों के बढ़ते रुझानों को लेकर स्मृति ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा में जिस तरह की बदलाव की जरूरत है वह धीरे-धीरे हो रहा है। स्मृति का मानना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के एक हिस्से को डिजिटल की तरफ शिफ्ट हो जाना चाहिए। 
 

66

उन्होंने कहा कि भोजपुरी मूवी को डिजिटलाइज्ड हो जाना चाहिए और भोजपुरी का अपना एक OTT प्लेटफॉर्म भी होना चाहिए। रानी चटर्जी के अलावा 'मस्तराम' में अंशुमान झा, तारा अलीशा बेरी, जगत रावत, विपिन शर्मा, इशा छाबड़ा, प्रशांत गुप्ता नजर आए थे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos