भोजपुरी की 'लेडी सिंघम' का खुलासा, बताया पवन सिंह और खेसारी के साथ क्यों नहीं मिलता काम

Published : Sep 02, 2020, 12:47 PM IST

मुंबई. भोजपुरी की  हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी एक्टिंग और अदाओं को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वो किसी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। वो इंडस्ट्री में लगभग सभी एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं और रवि किशन के साथ कभी उनकी जोड़ी हिट रही थी। लेकिन, अब वो किसी नए हीरो के साथ या फिर अकेले ही मूवीज में काम करती हैं। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे इस पर सवाल किया गया कि आखिर वो पवन सिंह, खेसारी और निरहुआ के साथ काम क्यों नहीं करती हैं?  

PREV
17
भोजपुरी की 'लेडी सिंघम' का खुलासा, बताया पवन सिंह और खेसारी के साथ क्यों नहीं मिलता काम

रानी चटर्जी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनकी हर फिल्म में नया हीरो होता है या फिर उस एक्टर की पहली फिल्म होती है, इसका कारण क्या है? 

27

रानी चटर्जी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि 'ज्यादातर मेरे पास जो फिल्में आती हैं वह न्यूकमर्स को लेकर होती है या फिर उसमें हीरो के रोल इतने छोटे होते हैं कि कोई भी स्टार वह काम करने के लिए तैयार नहीं होता है। इस वजह से मेरी फिल्म में ज्यादातर न्यूकमर को ही कास्ट किया जाता है।'

37

इसके साथ ही जब रानी से दूसरा सवाल किया गया कि भोजपुरी के तीन सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और निरहुआ की फिल्में उनके पास क्यों नहीं आती हैं? 

47

इस सवाल का जवाब देते हुए रानी ने कहा कि 'जबसे मैंने काम करना शुरू किया है तब से ही इन कलाकारों ने उनके साथ ही काम करना पसंद किया, जिनके साथ वो कंफर्टेबल होते हैं या फिर उनकी जोड़ी पहले से हिट रहती है। आज भी यही चल रहा है, लेकिन अगर कभी किसी प्रोड्यूसर को ऐसा लगता है कि रानी को कास्ट करना चाहिए तो फिल्में आती हैं मेरे पास।'

57

बता दें कि रानी चटर्जी पिछले दिनों वेब सीरीज 'मस्तराम' को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। इसमें उनका काफी बोल्ड अवतार देखने के लिए मिला था। फैंस ने उनके किरदार को भी खूब प्यार दिया।  

67

रानी भोजपुरी सिनेमा में 250 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। 'मस्तराम' वेबसीरीज से उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है। रानी ने अपने करियर में मनोज तिवारी, रवि किशन जैसे दिग्गज भोजपुरी एक्टर्स के साथ काम किया है।
 

77

'मस्तराम' को मिली सफलता के बाद रानी ने कहा था कि वह इस वक्त एक और वेब सीरीज पर काम कर रही हैं। वहीं, अगर 'मस्तराम' की बात करें तो सीरीज में उनके बोल्ड सीन्स काफी चर्चा में रहे थे। इस वेब सीरीज को लेकर रानी को काफी तारीफें भी मिली थीं।

Recommended Stories