Published : Jul 26, 2022, 09:13 AM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 11:06 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली नम्रता मल्ला (Namrita Malla) बहुत अच्छी तरीके से जानती है कि लाइमलाइट में कैसे रहा जाता है। सोशल मीडिया पर हद से एक्टिव नम्रता हर दिन अपनी बोल्ड और सेक्सी फोटोज और डांस वीडियोज शेयर करती है। कुछ घंटे पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक हॉट फोटोशूट की फोटोज शेयर की है, जिसमें वे बेहद ग्लैमस और बोल्ड नजर आ ही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे गीले कपड़ों में समुंदर में खड़ी पोज देती नजर आ रही है। उनकी फोटोज देख फैन्स क्रेजी हो रहे है और साथ ही कमेंट्स भी कर रहे है। नीचे देखें नम्रता मल्ला के सेक्सी-बोल्ड फोटोशूट की फोटोज...
नम्रता मल्ला ने हाल ही में समुंदर में खड़े होकर फोटोशूट करवाया है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे ऊपर से लेकर नीचे तक भिगी नजर आ रही है।
27
नम्रता मल्ला की सामने आई फोटोशूट की फोटोज में उन्होंने काले रंग की ब्रा पहन रखी है और साथ में सफेद रंग का श्रग कैरी कर रखा है। उनके बाल खुले है और नीले रंग का गॉगल भी लगा रखा है।
37
फोटोशूट के दौरान नम्रता मल्ला अपने सेक्सी और बोल्ड फिगर को भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। इस दौरान वे अलग-अलग कातिलाना पोज देती दिख रही है।
47
नम्रता मल्ला के फोटोशूट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- सुपर सेक्सी बेबी। एक अन्य ने लिखा- बहुत ज्यादा हॉट और क्यूट। एक बोला- आप रियल मिस यूनिवर्स है।
57
एक शख्स तो नम्रता मल्ला को सेक्सी फोटोज देख इतना इमोशनल हो गया कि बोलने लगा- जान लोगी क्या। एक अन्य ने लिखा आप बहुत हॉट लग रही है।
67
एक ने नम्रता मल्ला के फिगर की तारीफ करते हुए कहा- सुपर बॉडी। एक अन्य ने लिखा- ब्लैक एंड व्हाइट सेक्सी बिकिनी। इसके अलावा ज्यादातर ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है।
77
आपको बता दें कि नम्रता मल्ला शानदार बैले डांसर है। उन्होंने कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज में अपने डांस मूव्स दिखाए है। वे साउथ की फिल्मों में भी आइटम नबंर्स कर चुकी है।