कभी दुकानों पर जा जाकर अपना गाना बेचता था ये सिंगर, फिर रातोंरात ऐसे बना स्टार

मुंबई. भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और एक्टर रितेश पांडे ने बीते दिन अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 14 मई, 1991 को बिहार के सासाराम में हुआ था। रितेश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अब उनका पहला इंटरनेशनल सॉन्ग रिलीज हुआ है। उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। कभी को दुकानों पर जा-जाकर अपना गाना लेने के लिए लोगों से अपील किया करते थे।

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2020 9:40 AM IST
110
कभी दुकानों पर जा जाकर अपना गाना बेचता था ये सिंगर, फिर रातोंरात ऐसे बना स्टार

जब रितेश पांडे का आज का वक्त देखा जाता है तो लोग उनके गाने के पीछे दीवाने हैं और एक वो वक्त था जब दुकानों पर जाकर लोगों से निवेदन किया करते थे कि लोग उनके गाने को अपने फोन पर सुने। 

210

रितेश पांडे को 'जा ए चंदा', 'हेल्लो कौन' और 'पियवा से पहिले' गाने ने सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। जहां से अब उन्हें शायद कभी भी पीछे मुड़कर देखना ना पडे़।
 

310

रितेश पांडे ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी तो उनके पिता उन्हें लेकर वाराणसी चले गए थे। वहां जिस स्कूल में पिता पढ़ाते थे वहीं से रितेश ने अपनी पढ़ाई शुरू की। पढ़ाई में वह अच्छे निकले तो कई लोगों ने डॉक्टरी की तैयारी के लिए सलाह दी।

410

लेकिन, रितेश को तो बचपन से ही गाने का शौक था। दोस्तों ने भी सलाह दी कि इसी में उन्हें अपना करियर बनाना चाहिए। बाद में परिवार के लोग भी मान गए। पर, रितेश के पास पैसा नहीं था कि अपना खुद का एलबम निकाल सकें। 

510

ऐसे में वाराणसी में एक स्टूडियो में जहां उन्होंने अपने एक गाने की रिकॉर्डिंग की वहीं नौकरी भी करने लगे। इसके बाद भी अभी किस्मत रितेश पांडे का साथ नहीं दे रही थी। 

610

रितेश पांडे का एक गाना आया जिसके बोल थे 'करुआ तेल'। इस सॉन्ग को लेकर उन्हें लगता था कि ये गाना अच्छा है लेकिन लोग नकार रहे थे। यह वह समय था जब रितेश टूटने के कगार पर थे। 

710

पर, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दुकानों को अपना लक्ष्य बनाया। जब लड़के गाना भरवाने आते तो उनका यह गाना दुकान वाले भर देते और देखते ही देखते उनके गानों की डिमांड बढ़ने लगी। फिर क्या था मेहनत के सामने किस्मत को झुकना पड़ा और रितेश पांडे आगे बढ़ने लगे।

810

एक के बाद एक हिट गाने का दौर चला। रितेश पांडे को रातों रात स्टार 'जा ए चंदा' गाने ने बनाया। इसके बाद 'हेल्लो कौन' और 'पियवा से पहिले हमार रहलू' इन गानों ने रितेश को भोजपुरी इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान दिला दी। रितेश की आवाज पवन सिंह से हूबहू मिलती है। शुरुआत में तो पहचानना मुश्किल हो जाता था कि आखिर कौन गा रहा है। 

910

और अब दो दिन पहले ही रितेश पांडे का पहला इंटरनैशल सॉन्ग रिलीज हुआ है 'लचके कमरिया' जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि रितेश आने वाले समय में भोजपुरी सिनेमा में छाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

1010

गायक के साथ एक एक्टर के रूप में भी वह खुद को साबित कर रहे हैं। रितेश 'ट्रक ड्राइवर 2' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos